IND vs SA: टीम इंडिया में ऋतुराज की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मिल सकती है जगह, जानें कैसा रहा है रिकॉर्ड
Abhimanyu Easwaran IND vs SA: अभिमन्यु ईश्वरन को भारत की टेस्ट टीम में जगह मिल सकती है. उन्होंने घरेलू मैचों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है.
Abhimanyu Easwaran IND vs SA: ऋतुराज गायकवाड़ भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाली टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं. ऋतुराज चोटिल हैं. अब उनकी जगह टीम इंडिया नए प्लेयर को मौका दे सकती है. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिमन्यु ईश्वरन को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. अभिमन्यु का घरेलू क्रिकेट में दमदार रिकॉर्ड रहा है. वे अब तक 32 शतक जड़ चुके हैं. वे फर्स्ट क्लास मैचों में दोहरा शतक भी जड़ चुके हैं.
दरअसल ऋतुराज वनडे सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. उनकी उंगली में चोट लगी है और अभी तक ठीक नहीं हो सके हैं. इसी वजह से टीम इंडिया ने उन्हें ब्रेक दिया है. क्रिकइंफो की खबर के मुताबिक अभिमन्यु ईश्वरन को भारत मौका दे सकता है. वे घरेलू मैचों में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. ईश्वरन इस समय इंडिया ए टीम का हिस्सा हैं और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर हैं. वे बतौर ओपनर टीम इंडिया में जगह बना सकते हैं. लेकिन रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर रहेंगे.
ईश्वरन के घरेलू मैचों के रिकॉर्ड को देखें तो वह शानदार रहा है. उन्होंने 88 फर्स्ट क्लास मैचों में 6567 रन बनाए हैं. इस दौरान 22 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. वे इस फॉर्मेट में दोपहरा शतक भी लगा चुके हैं. ईश्वरन लिस्ट ए के 88 मैचों में 3847 रन बना चुके हैं. इस दौरान 9 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं. अभिमन्यु ईश्वरन टी20 फॉर्मेट में 976 रन बना चुके हैं. इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. वे कुल 32 शतक लगा चुके हैं.
बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से आयोजित होगा. यह केपटाउन में खेला जाएगा. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी डीन एल्गर के करियर का यह आखिरी टेस्ट मैच होगा. उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी है.
यह भी पढ़ें : MS Dhoni: धोनी ने बताया अपना अगला प्लान, IPL से रिटायरमेंट के बाद आर्मी में देंगे सेवाएं