भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानि 15 सितम्बर से धर्मशाला में शुरु होने जा रही टी20 सीरीज़ से पहले दक्षिण अफ्रीका खेमा तैयार और एकजुट नज़र आ रहा है. टीम के अनुभवी बल्लेबाज़ डेविड मिलर ने मैच से पहले कहा है कि वो अपने कप्तान डी कॉक से मिली हर जिम्मेदारी के लिए तैयार हैं.


टी20 क्रिकेट में अपनी विस्फोटक बल्लेबाज़ी के लिए पहचाने जाने वाले मिलर को लगता है कि डी कॉक को क्रिकेट की बेहद शानदार समझ है और वो उनके द्वार दिए गए किसी भी रोल के लिए तैयार हैं.

आपको बता दें कि डी कॉक की टीम में उनके अलावा मिलर और रबाडा दक्षिण अफ्रीकी टीम के टी20 फॉर्मेट के बेहद अहम खिलाड़ी हैं. हाल ही में विश्वकप में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद वो एक बार फिर से खोई लय हासिल करना चाहते हैं.

लगभद 30 वर्षीय मिलर ने अपने देश के लिये 126 वनडे और 70 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं. उन्होंने कहा, ‘‘वह (क्विंटन) कई वर्षों से टीम के साथ हैं और उसका क्रिकेट का ज्ञान गजब का है. साथ ही ये दौरा हमारे लिए बेहद अहम है क्योंकि इसमें कई युवा खिलाड़ी, युवा कप्तान और कई नई चीज़ें हैं.’’

मैच से पहले की गई बातों से ये भी साफ संदेश दिखता है कि मेहमान टीम भारत को ये कहना चाहती है कि वो भारत के खिलाफ एकजुट और एक नई शुरुआत के लिए तैयार है.

मिलर ने आगे कहा, ‘‘हां, अभी तक चीजें अच्छी रही हैं और जैसे जैसे हम आगे बढ़ेंगे कि हम आगे कैसे चलते हैं. उनके साथ अभी तक बढ़िया रहा है और वह मुझसे जिस भी भूमिका को निभाने को कहेंगे, मैं हमेशा उनका समर्थन करूंगा. अभी तक यह शानदार रहा है और उम्मीद है कि यह जारी रहेगा.’’