Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. पहले मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों ने औसत प्रदर्शन किया, लेकिन उसके बाद लगातार अधिकतर बल्लेबाज फ्लॉप हो रहे हैं. यही वजह है कि टीम इंडिया (Team India) पर सीरीज हारने का खतरा मंडराने लगा है. बीसीसीआई (BCCI) कुछ खिलाड़ियों को लेकर सख्त कदम उठा सकता है और आगामी सीरीज में इन खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जा सकता है. आपको उन भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके करियर पर ब्रेक लगने की आशंका बढ़ गई है.
1. सीनियर बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) लंबे समय से फ्लॉप चल रहे हैं और वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी रन नहीं बना सके. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उन्हें टीम से बाहर किया जा सकता है. टीम मैनेजमेंट और कोच राहुल द्रविड़ ने रहाणे पर भरोसा जताया, लेकिन रहाणे ने निराश किया. पहले मैच में उन्होंने दो पारियों में 48 और 20 रन बनाए थे. दूसरे मैच में उन्होंने 0 और 58 रन बनाए. जबकि तीसरे मुकाबले की पहली पारी में 9 और दूसरी पारी में 1 रन बना पाए. कुल मिलाकर पिछली 6 पारियों में उनके बल्ले से महज 136 रन निकले हैं.
2. एक वक्त टीम इंडिया की दीवार कहे जाने वाले चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) भी लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्होंने इस सीरीज में भी कुछ खास नहीं किया. पिछली छह पारियों में पुजारा केवल एक अर्धशतक लगा पाए. उनके भविष्य को लेकर भी अनिश्चितता बढ़ गई है. टीम मैनेजमेंट ने पुजारा को भी कई मौके दिए लेकिन वह एक भी मौके पर खरे नहीं उतरे. पुजारा को अब टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में शतक और अर्धशतक लगाकर टीम के लिए दावेदारी ठोंक दी है. इसके अलावा हनुमा विहारी भी अगली सीरीज में अहम भूमिका निभा सकते हैं. युवा बल्लेबाज शुभमन गिल चोट से उबरने के बाद टीम इंडिया से जुड़ सकते हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने पिछले कुछ समय में अच्छा प्रदर्शन कर सिलेक्टर्स को प्रभावित किया है.