Team India: भारतीय टीम (IND) इस वक्त दक्षिण अफ्रीका (SA) के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच आगामी 26 दिसंबर से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा. टीम इंडिया सेंचुरियन पहुंच चुकी है, जहां पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा. बीसीसीआई (BCCI) ने शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों के प्रैक्टिस करते हुए कुछ फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किए थे. खास बात यह है कि लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे सीनियर प्लेयर अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) से टेस्ट की उप-कप्तानी छीन ली गई है. लेकिन रहाणे को दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. अगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, तो वह एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
जानें क्या रिकॉर्ड बना सकते हैं रहाणे
अजिंक्य रहाणे दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टेस्ट सीरीज में 205 रन बनाते ही टेस्ट क्रिकेट में अपने 5000 रन पूरे कर लेंगे. अब तक रहाणे ने 79 टेस्ट मैचों में 39.30 के एवरेज से 4795 रन बनाए हैं. इस दौरान रहाणे के बल्ले से 12 शतक और 24 अर्धशतक निकले हैं. वह भारतीय टीम में टेस्ट के सीनियर खिलाड़ियों में शुमार हैं. हालांकि पिछले लंबे समय से वे खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.
पिछले साल कप्तानी से सुर्खियां बटोरीं, इस साल उप कप्तान भी नहीं रहे
पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में रहाणे ने कप्तानी संभाली थी. उनकी कप्तानी में टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. तब तमाम दिग्गजों ने उनकी कप्तानी की खूब तारीफ की थी और उन्हें टेस्ट का उप कप्तान बनाया गया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ भी पिछले दिनों पहले मैच में उन्होंने कप्तानी की थी. लेकिन लंबे समय तक खराब फॉर्म से जूझने के बाद बीसीसीआई ने उन्हें उप कप्तान के पद से हटा दिया है.