India Squad For South Africa Tour: दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए बुधवार को चयनकर्ता भारतीय टीम का एलान करेंगे. भारत को इस दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलना है. रिपोर्ट के मुताबिक, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर सीनियर बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे से टेस्ट टीम की उपकप्तानी छिन सकती है. इसके अलावा भारत के लिए 100 से ज्यादा टेस्ट खेल चुके तेज़ गेंदबाज़ ईशांत शर्मा की टीम से छुट्टी हो सकती है. 


वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा


जानकारी के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड अभी सिर्फ टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम इंडिया का एलान करेगा. वहीं वनडे सीरीज़ के लिए टीम का चयन बाद में किया जाएगा. क्योंकि वनडे सीरीज़ अगले साल 19 जनवरी से शुरू होनी है. इसके साथ ही बतौर वनडे कप्तान विराट कोहली के भविष्य पर भी फैसला लिया जाना है.


लगातार 12 नाकामियों के बाद अजिंक्य रहाणे का उपकप्तान बने रहना काफी मुश्किल है. यही वजह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई टेस्ट में फिटनेस का हवाला देकर उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया. अगर रहाणे को उपकप्तानी से हटाया जाता है तो टी20 कप्तान रोहित शर्मा को यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है. 


इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका


इसी तरह 100 से अधिक टेस्ट खेल चुके ईशांत शर्मा को भी शायद टीम में जगह नहीं मिले, क्योंकि वह लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव के साथ प्रसिद्ध कृष्णा और आवेश खान को मौका मिल सकता है. वहीं मिडिल ऑर्डर में श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी रहेंगे.