IND vs SA: अर्शदीप-आवेश के सामने दक्षिण अफ्रीका ने तोड़ा दम, जोहान्सबर्ग में टीम इंडिया के नाम दर्ज हुए रिकॉर्ड
Arshdeep Singh IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टीम जोहान्सबर्ग वनडे मैच में 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 5 विकेट झटके.
Arshdeep Singh IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का पहला मैच जोहान्सबर्ग में खेला जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करते हुए 116 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. इस दौरान भारत के लिए अर्शदीप सिंह और आवेश खान ने घातक गेंदबाजी की. अर्शदीप ने 5 और आवेश ने 4 विकेट झटके. इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड बने. अर्शदीप ने इंटरनेशनल करियर में पहली बार एक मैच में पांच विकेट मिले.
दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के खिलाफ ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. उसका अपने घरेलू मैदान पर वनडे फॉर्मेट में यह सबसे कम टोटल स्कोर रहा. टीम 116 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. वहीं अर्शदीप की बात करें तो उनके नाम खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. अर्शदीप भारत के लिए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में एक पारी में पांच विकेट लेने वाले चौथे गेंदबाज बन गए. इससे पहले सुनील जोशी, युजवेंद्र चहल और रवींद्र जडेजा यह कमाल कर चुके हैं.
इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के लिए रीजा हेंड्रिक्स और जोर्जी ओपनिंग करने पहुंचे. हेंड्रिक्स जीरो पर आउट हुए. वहीं जोर्जी ने 22 गेंदों का सामना करते हुए 28 रन बनाए. कप्तान मार्करम 21 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन 6 रन बनाकर चलेत बने. डेविड मिलर 2 रन बनाकर आउट हुए. मुल्डर जीरो पर आउट हो गए.
टीम इंडिया के लिए गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवरों में 37 रन देकर 5 विकेट लिए. आवेश खान ने 8 ओवरों में 27 रन देकर 4 विकेट लिए. उन्होंने 3 मेडन ओवर भी निकाले. कुलदीप यादव ने 2.3 ओवरों में 3 रन देकर 1 विकेट लिया. मुकेश कुमार ने 7 ओवरों में 46 रन दिए. मुकेश को एक भी सफलता हाथ नहीं लगी. टीम इंडिया के गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका पर पूरी तरह से हावी रहे.
यह भी पढ़ें : IND vs SA Test: दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, ईशान किशन की जगह केएस भरत को मिली एंट्री