Avesh Khan IND vs SA: आवेश खान को टीम इंडिया दे सकती है टेस्ट डेब्यू का मौका, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड
IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया ने आवेश खान को दूसरे टेस्ट मैच के लिए मौका दिया है. आवेश को टेस्ट डेब्यू का मौका भी मिल सकता है.
![Avesh Khan IND vs SA: आवेश खान को टीम इंडिया दे सकती है टेस्ट डेब्यू का मौका, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड IND vs SA Avesh Khan selected for team india 2nd test against south africa Cape Town Avesh Khan IND vs SA: आवेश खान को टीम इंडिया दे सकती है टेस्ट डेब्यू का मौका, पढ़ें अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/27559f6aa56d4b18973e8de1fce7c3261703834749832344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Avesh Khan IND vs SA 2nd Test: टीम इंडिया को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने सेंचुरियन में खेले गए मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की. भारत ने दूसरे टेस्ट से पहले एक अहम बदलाव किया है. आवेश खान को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. आवेश को मोहम्मद शमी की जगह मौका मिला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी शेयर की. आवेश का फर्स्ट क्लास मैचों में दमदार रिकॉर्ड रहा है.
आवेश ने 2014 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. इसके बाद से अभी तक कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. आवेश ने 38 मुकाबलों में 149 विकेट झटके हैं. इस दौरान एक मैच में 54 रन देकर 12 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है. आवेश ने एक पारी में 24 रन देकर 7 विकेट लिए हैं. यह उनका पारी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. आवेश लिस्ट ए में भी अच्छा कर चुके हैं. उन्होंने 36 मुकाबलों में 38 विकेट लिए हैं.
टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में 245 रन बनाकर ऑल आउट हुई थी. इसके बाद दूसरी पारी में 131 रन ही बना सके. जबकि दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए थे. इस तरह उसने पारी और 32 रनों से मैच जीत लिया. इस मुकाबले में मोहम्मद शमी नहीं खेले थे. शमी टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. लिहाजा उनकी जगह आवेश को मौका दिया है. आवेश भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में खेले जाने वाले मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं.
आवेश भारत के लिए वनडे और टी20 फॉर्मेट में डेब्यू कर चुके हैं. उन्होंने अब तक खेले 8 मैचों में 9 विकेट लिए हैं. वहीं 19 टी20 मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं. आवेश का एक टी20 मैच में 18 रन देकर 4 विकेट लेना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद भारत को एक और झटका, ICC ने लगाया भारी जुर्माना
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)