IND vs SA, 3rd T-20: जानें क्या कहता है आज बेंगलुरु का मौसम, बारिश को लेकर क्या है प्रेडिक्शन
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वेदर रिपोर्ट के मुताबित मैच में बारिश खलल डाल सकती है.
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन टी-20 मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज बेंगलुरु में खेला जाएगा. सीरीज में भारतीय टीम ने 1-0 की बढ़त बनाई हुई है. ऐसे में टीम इंडिया इस आखिरी मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
वहीं कप्तान क्विंटन डी कॉक की अगुआई वाली साउथ अफ्रीकी टीम की कोशिश सीरीज को 1-1 से बराबर करने पर होगी.
इससे पहले धर्मशाला में खेले जाने वाला सीरीज का पहला टी-20 मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था. ऐसे में तीसरे टी-20 मुकाबले से पहले कैसा रहेगा बेंगलुरु के मौसम का हाल ये जानना जरूरी है.
एक्यू वेदर वेबसाइट से मिल रही जानकारी के मुताबिक क्रिकेट के चाहने वालों के लिए बुरी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे मैच पर बारिश का संकट मंडरा रहा है. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 22 सितंबर को खेले जाने वाले इस मुकाबले में बारिश की आशंका है.
वेदर रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु का मौसम खराब है और रविवार को आसमान में काले बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही आंधी तूफान आने की भी संभावना है. बारिश आने की 56 फीसदी संभावना है. वहीं रात में बारिश की संभावना 40 फीसदी है. दोनों के बीच मुकाबला शाम सात बजे खेला जाएगा.
संभावित टीम:
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, खलील अहमद, दीपक चहर और नवदीप सैनी.
साउथ अफ्रीका: क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रासी वान डर डुसैन, टेम्बा बावुमा, जूनियर डाला, बजरेन फॉट्यूइन, बेयुरान हेड्रिक्स, रीज हैड्रिक्स, डेविड मिलर, एनरिक नोर्टजे, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वायन प्रीटोरियस, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे.