India Squad For South Africa Test Series: BCCI ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया है. रोहित शर्मा इस सीरीज में कप्तान होंगे. साथ ही विराट कोहली और मोहम्मद शमी को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टेस्ट सीरीज में उपकप्तानी सौंपी गई है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के बाद टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाएगी. अफ्रीका में टीम इंडिया को तीन मैचों की टी20 सीरीज, तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे टेस्ट से होगी.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़ को बल्लेबाजी विभाग में चुना गया है. वहीं ईशान किशन और केएल राहुल को विकेटकीपर के रूप में टीम में जगह मिली है.
तेज गेंदबाजी की बात करें तो जसप्रीत बुमराह के साथ शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. वहीं स्पिन विभाग में रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रुतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी*, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान) और प्रसिद्ध कृष्णा.
बीसीसीआई ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के अलावा वनडे और टी20 टीम का भी एलान कर दिया है. टी20 सीरीज में सूर्यकुमार यादव को कप्तानी सौंपी गई है. वहीं वनडे सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे. टी20 और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली नहीं होंगे. बीसीसीआई ने बताया कि दोनों ने खुद वाइट बॉल सीरीज से खुद को दूर रखा है.
यह भी पढ़ें-