Sourav Ganguly on Team India: सेंचुरियन (Centurion) में खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) के पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) ने साउथ अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हरा दिया है. भारतीय टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सेंचुरियन में टीम इंडिया की ये पहली जीत है. इस एतिहासिक जीत के बाद टीम इंडिया की खूब सराहना हो रही है. कई पूर्व क्रिकेटर विराट कोहली एंड कंपनी को भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ टीम बता रहे हैं. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली (BCCI President Sourav Ganguly) ने भी टीम इंडिया की जमकर तारीफ की है.
गांगुली ने कहा कि वह परिणाम से बिल्कुल भी हैरान नहीं हैं. पूर्व कप्तान ने कहा कि मौजूदा सीरीज में विराट कोहली की अगुवाई वाली इस टेस्ट टीम को हराने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अपनी पूरी ताकत से खेलना होगा. गांगुली ने ट्विटर पर लिखा कि टीम इंडिया की शानदार जीत ... नतीजे से बिल्कुल भी हैरान नहीं ... इस सीरीज में उसे हराना कठिन होगा. दक्षिण अफ्रीका को ऐसा करने के लिए अपनी पूरी ताकत लगानी होगी. नए साल का आनंद लें.
बता दें कि सौरव गांगुली कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. कोलकाता के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. गांगुली की आरटी-पीसीआर टेस्ट कोविड-19 पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें एहतियात के तौर पर सोमवार रात अस्पताल में भर्ती कराया गया. इससे पहले उन्हें इस साल की शुरुआत में भी दो बार अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी एंजियोप्लास्टी की गई थी.
सेंचुरियन में टेस्ट जीतने वाली एशिया की पहली टीम
सेंचुरियन में टीम इंडिया की यह पहली जीत है. इससे पहले एशिया की कोई भी टीम दक्षिण अफ्रीका को संचुरियन में मात नहीं दे सकी थी. इस मैदान पर साउथ अफ्रीकी टीम की यह कुल तीसरी हार है.
वहीं, विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया की 40वीं टेस्ट जीत है. बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में जीत के मामले में कोहली अब सिर्फ ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) और स्टीव वॉ (41) से पीछे हैं.
ये भी पढ़ें- Team India के लिए बिजी रहने वाला है साल 2022, इन टीमों से होगा सामना, टी20 वर्ल्ड कप का भी आयोजन