Bhuvneshwar Kumar Player of the Series India vs South Africa T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई टी20 सीरीज के लिए भुवनेश्वर कुमार को 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. भुवनेश्वर टी20 इंटरनेशनल में एक बार से ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज में 6 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 85 रन दिए. भुवी ने अवॉर्ड जीतने के बाद अपनी बॉलिंग को लेकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करता हूं और मुझे अपनी तरह से गेंदबाजी करने की पूरी आजादी है.


भुवनेश्वर ने पांच मैचों की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. इसीलिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' का अवॉर्ड दिया गया. मैच के बाद उन्होंने कहा, '''प्लेयर ऑफ द सीरीज' का खिताब जीतना मेरे लिए गर्व की बात है. मैं अब भी बिल्कुल फिट हूं. मेरा टीम में वही रोल है, जो कि पहले था. मैं पावरप्ले में गेंदबाजी करता हूं और इसके बाद आखिरी ओवरों में बॉलिंग के लिए आता हूं. इसके साथ-साथ सीनियर प्लेयर होने के कारण सभी से बात भी करता हूं. टीम ने मुझे अपनी तरह से बॉलिंग की पूरी आजादी दे रखी है.''


दिलचस्प बात यह है कि भुवी टी20 इंटरनेशनल में एक बार से ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने इससे पहले साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही यह खिताब जीता था. लेकिन यह सीरीज भारत में नहीं खेली गई थी. भुवनेश्वर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार यह अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में इशांत शर्मा और जहीर खान को पीछे छोड़ा.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' अवॉर्ड जीतने वाले भारतीय तेज गेंदबाज:



  • 4 - भुवनेश्वर कुमार

  • 3 - जहीर खान

  • 3 - इशांत शर्मा


यह भी पढ़ें : IND vs SA T20 Series: बारिश की वजह से रद्द हुआ बैंगलोर टी20 मैच, 2-2 की बराबरी पर रही सीरीज


IND vs SA 5th T20: चहल ने बताया बैंगलोर में गेंदबाजों को कैसे मिल सकती है सफलता, टर्न को लेकर कही खास बात