Virat Kohli Breaks Rahul Dravid Record: केपटाउन (Capetown) में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ टेस्ट सीरीज (Test Series) के तीसरे मैच में टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. कोहली दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं. उन्होंने पूर्व क्रिकेटर और टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) को पीछे छोड़ दिया है.


विराट कोहली टेस्ट मैच की पहली पारी में 14 रन बनाते ही द्रविड़ से आगे निकल गए. कोहली के नाम अब 7 टेस्ट मैचों में 626 रन हो गए हैं और वह अब भी बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं द्रविड़ ने 22 पारियों में 29.71 की औसत से 624 रन बनाए थे. उन्होंने 1 शतक और 2 अर्धशतक भी जमाया था. कोहली इस टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 35 और 18 रन बनाए थे. जोहान्सबर्ग में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वह नहीं खेले थे. पीठ में जकड़न के कारण उन्हें बाहर बैठना पड़ा था. 


दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज (टेस्ट में)


1-सचिन तेंदुलकर- 28 पारियों में 1161 रन, औसत-46.44, शतक-5, अर्धशतक-3
2-विराट कोहली- 7 टेस्ट मैचों में 626 रन*, शतक-2, अर्धशतक-2
3-  राहुल द्रविड़- 22 पारियों में 624 रन, औसत-29.71, शतक-1 और अर्धशतक-2
4- वीवीएस लक्ष्मण-18 पारियों में 566 रन, औसत-40.42, अर्धशतक-4 
5- सौरव गांगुली- 17 पारियों में 506 रन, औसत 36.14, अर्धशतक-4


टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका


टीम इंडिया के पास दक्षिण अफ्रीका में इतिहास रचने का मौका है. वह अगर केपटाउन टेस्ट में जीत हासिल कर लेती है तो वह दक्षिण अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज अपने नाम कर लेगी. तीन मैचों की ये सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 113 रन से जीता था. दूसरे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की और टीम इंडिया को 7 विकेट से शिकस्त दी. 


केपटाउन टेस्ट की बात करें तो टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. लंच तक उसने 2 विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिए थे. कोहली 15 और चेतेश्वर पुजारा 26 रन पर नाबाद हैं. 


ये भी पढ़ें- Ind vs SA: वनडे सीरीज से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, ये स्टार खिलाड़ी कोरोना वायरस से हुआ संक्रमित


IPL 2022 Sponsors Changed: आईपीएल को मिला नया स्पॉन्सर, Tata Group ने चीनी कंपनी Vivo को किया रिप्लेस