Playing 11 of Team India: भारत और दक्षिण अफ्रीका (Ind vs SA) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा और आखिरी मुकाबला केपटाउन (Capetown) में खेला जा रहा है. टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. भारतीय टीम में दो बदलाव किया गया है. हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) की जगह विराट कोहली टीम में आए हैं तो मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) की जगह उमेश यादव (Umesh Yadav) को शामिल किया गया है.
टॉस जीतने के बाद कोहली ने कहा, 'जो आपके हाथ नहीं है उसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते. मैं फिट और फाइन हूं. मैं हनुमा विहारी की जगह टीम में आया हूं. सिराज चोटिल हैं, उनकी जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है. उमेश का हाल ही में गेंद से अच्छा प्रदर्शन रहा है. वह बल्ले से भी बहुत उपयोगी हैं. ईशांत और उमेश में से किसी एक को चुनना एक कठिन फैसला था. हमसे विदेशों में खेले जाने वाले हर टेस्ट में जीत की उम्मीद की जाती है. यह एक खूबसूरत स्टेडियम है और हम बहुत उत्साहित हैं.'
बता दें कि कोहली अनफिट होने के कारण दूसरा टेस्ट मैच नहीं खेले थे. उनकी जगह हनुमा विहारी खेले थे और उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया था. वहीं, सिराज दूसरे टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे, जिसके कारण वह सीरीज के आखिर मुकाबले में नहीं खेल रहे हैं. तीन मैचों की ये टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने 113 रन से जीता था तो जोहान्सबर्ग में दक्षिण अफ्रीका ने वापसी करते हुए भारतीय टीम को 7 विकेट से शिकस्त दी.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम- केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, उमेश यादव और जसप्रीत बुमराह.
दक्षिण अफ्रीकी टीम- डीन एल्गर, एडेन मार्करम, पीटरसन, वैन डर डुसेन, बावुमा, काइल वेरेने, मार्को जानसेन, रबाडा, केशव महाराज, ओलिवर, एनगिडी
ये भी पढ़ें- IPL: पाकिस्तान के ये 5 क्रिकेटर खेल चुके हैं आईपीएल, लिस्ट में शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल
IPL 2022: इस टीम के कप्तान होंगे Hardik Pandya! इन खिलाड़ियों को भी अपने साथ जोड़ सकती है फ्रेंचाइजी