Ind vs SA 3rd Test: Capetown में 14 रन बनाते ही Virat Kohli हासिल कर लेंगे ये मुकाम, द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे
Virat Kohli: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मंगलवार से केपटाउन में होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है.
![Ind vs SA 3rd Test: Capetown में 14 रन बनाते ही Virat Kohli हासिल कर लेंगे ये मुकाम, द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे Ind vs SA Capetown test team indian captain virat kohli closes on rahul dravid in list topped by sachin tendulkar Ind vs SA 3rd Test: Capetown में 14 रन बनाते ही Virat Kohli हासिल कर लेंगे ये मुकाम, द्रविड़ को छोड़ेंगे पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/10/fffd4bcb0c1708c5d7302385eafadad9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ind vs SA: टीम इंडिया (Team India) के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ मंगलवार से केपटाउन (Capetown) में होने वाले टेस्ट मैच में उनका खेलना तय है. विराट जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में नहीं खेले थे. इस मुकाबले में टीम इंडिया की सात विकेट से हार हुई थी. तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर है और अब कोहली की नजरें दक्षिण अफ्रीका में टीम इंडिया को पहली टेस्ट सीरीज पर कब्जा कराने पर होगी. इसके अलावा कोहली इस मैच में एक खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं.
इसके अलावा कोहली इस मैच में एक खास मुकाम भी हासिल कर सकते हैं. वह 14 रन बनाते ही पूर्व बैटर और टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ देंगे. कोहली दक्षिण अफ्रीका में 50 का औसत रखते हैं. उन्होंने 611 रन बनाए हैं. वहीं द्रविड़ के नाम 624 रन हैं.
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय सचिन तेंदुलकर हैं. उन्होंने 15 मैचों में 46.44 की औसत से 1161 रन बनाए हैं, जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है. तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच सेंचुरियन में खेला गया था. टीम इंडिया ने इस मुकाबले को 113 रनों से जीती था. सीरीज का दूसरा मैच जोहान्सबर्ग में खेला गया और दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को सात विकेट से हराकर सीरीज में वापसी की. सीरीज का आखिरी मुकाबला 11 जनवरी से केपटाउन के न्यूलैंड्स में खेला जाएगा.
दक्षिण अफ्रीका में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
1-सचिन तेंदुलकर- 28 पारियों में 1161 रन, औसत-46.44, शतक-5, अर्धशतक-3
2- राहुल द्रविड़- 22 पारियों में 624 रन, औसत-29.71, शतक-1 और अर्धशतक-2
3- विराट कोहली- 6 टेस्ट मैचों में 611 रन, शतक-2, अर्धशतक-2
4- वीवीएस लक्ष्मण-18 पारियों में 566 रन, औसत-40.42, अर्धशतक-4
5- सौरव गांगुली- 17 पारियों में 506 रन, औसत 36.14, अर्धशतक-4
ये भी पढ़ें- Virat Kohli: घर में ये खास पानी पीते हैं विराट कोहली, जानें क्या हैं इसके फायदे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)