Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच पहले टेस्ट मुकाबले में कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 9 रन बनाते ही एक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. अगर कोहली इस मैच में बड़ा स्कोर बनाने में कामयाब रहे तो वह एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. लंबे समय से कोहली अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे हैं, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका बल्ला खूब रन बरसाता रहा है. एक बार फिर उम्मीद है कि वे अफ्रीकी सरजमीं पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाएंगे.
वीवीएस लक्ष्मण का तोड़ा रिकॉर्ड
विराट कोहली दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर अपना छठवां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने पांच मुकाबलों में 55.80 के एवरेज से 558 रन बनाए थे. जैसे ही कोहली ने वर्तमान में चल रहे मैच में 9 रन बनाए, वैसे ही उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के 566 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. लक्ष्मण भारत की तरफ से दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज थे. अब इस जगह कोहली काबिज हो गए और लक्ष्मण चौथे नंबर पर खिसक गए हैं.
टूट सकता है द्रविड़ का भी रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर हैं. द्रविड़ ने 11 मैचों की 22 पारियों में 624 रन बनाए हैं. अगर कोहली पहले मैच में 66 रन बनाने में कामयाब रहे तो वे राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ देंगे और इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे. खास बात यह है कि राहुल द्रविड़ इस वक्त टीम इंडिया के हेड कोच हैं और उन्हीं के मार्गदर्शन में टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेल रही है. दक्षिण अफ्रीकी सर जमीन पर सबसे ज्यादा 1161 रन भारत की तरफ से सचिन तेंदुलकर ने बनाए हैं.