IND vs SA: हेयर ड्रायर से सुखाई गई पिच, राहुल द्रविड़ ने की बॉलिंग; भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट से पहले दिखे दिलचस्प नजारे
IND vs SA Centurion Test: सेंचुरियन टेस्ट में गिली पिच के चलते हो रही देरी के बीच कुछ दिलचस्प नजारे दिखाई दिए. यह तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.

IND vs SA Test: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच शुरू होने से पहले सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क पर कुछ दिलचस्प नजारे दिखाई दिए. यहां पिच सुखाने के लिए स्टेडियम के कर्मचारी हाथ में ड्रायर लिए नजर आए तो वहीं मैच में हो रही देरी के बीच राहुल द्रविड़ गेंदबाजी में अपने हाथ आजमाते दिखे.
दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेंचुरियन के सुपरस्पोर्ट्स पार्क में आमने-सामने है. यहां सोमवार रात को तेज बारिश हुई थी. इस कारण पिच कुछ-कुछ जगहों पर गिली थी. इस कारण टॉस में तो देरी हुई ही, साथ ही पिच को जल्द से जल्द सुखाने के लिए कुछ जुगाड़ भी लगाए गए.
यहां स्टेडियम के कर्मचारी हेयर ड्रायर की मदद से पिच के गिले स्पॉट्स को सुखाते दिखाई दिए. इस बीच जब टॉस में देरी और बढ़ी तो टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए.
Ravi Shastri said "Don't get fooled by grass, win the toss, bat first, be gutsy in the first session. #INDvsSA pic.twitter.com/dVxpVx3AQz
— Muhammad Noman (@Nomancricket29) December 26, 2023
Rahul Dravid rolling his arm over in the nets before the India vs South Africa game. #INDvsSA pic.twitter.com/vDQL25lUpD
— Ishan Joshi (@ishanjoshii) December 26, 2023
यहां विराट कोहली भी मैदान में बल्ला लिए टहलते दिखाई दिए. उनके साथ ही कप्तान रोहित शर्मा भी नजर आए. बता दें कि यह दोनों दिग्गज पूरे 36 दिन बाद क्रिकेट के मैदान में वापसी कर रहे हैं.
King Kohli back in field after a month 👑#ViratKohli𓃵 #INDvsSA pic.twitter.com/bJJdNqW75h
— VK 18 fan (@Deba3264) December 26, 2023
Rohit-Kohli-Siraj-Shardul discussing about bowling. #INDvsSA pic.twitter.com/LgjaR3p23z
— S Rishabh (@S_Rishavh) December 26, 2023
खेल शुरू होने में हो रही देरी के बीच भारतीय खिलाड़ियों को मैदान में ही हंसी मजाक करते हुए भी देखा गया. इसके बाद टॉस से ठीक पहले जसप्रीत बुमराह ने प्रसिद्ध कृष्णा को टेस्ट डेब्यू कैप भी सौंपी.
Prasidh Krishna makes his Test Debut for India.
— Avinash Kr Atish (@AtishAvinash) December 26, 2023
He receives his Test cap from his bowling partner Jasprit Bumrah.#prasidhkrishna #INDvsSA pic.twitter.com/wMTQJaOPUU
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
