IND vs SA: चेतेश्वर पुजारा ने खोला 'फॉर्म' में लौटने का 'राज' ! बताया किस दिग्गज की मदद से लय में आ रहे वापस
Team India: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले जा रहे मैच की दूसरी पारी में पुजारा और रहाणे ने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापस लौटने के संकेत दिए.
IND vs SA Test Series: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाकर सीनियर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने फॉर्म में वापस आने के संकेत दे दिए हैं. उनके अलावा लंबे समय से फ्लॉप चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी 58 रनों की शानदार पारी खेली. दोनों सीनियर बल्लेबाजों के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खुश हैं. पुजारा ने बताया है कि आखिर दोनों खिलाड़ियों को टीम मैनेजमेंट के अलावा किस दिग्गज का सपोर्ट मिल रहा है, जिसकी वजह से वे लय में वापस आने की कोशिश कर रहे हैं.
टीम मैनेजमेंट को लेकर यह बोले पुजारा
पुजारा का कहना है कि उन्हें और अजिंक्य रहाणे को टीम मैनेजमेंट की तरफ से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. यही कारण है कि दोनों बल्लेबाज अपनी फॉर्म में वापस आने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं. पुजारा के मुताबिक उनके ऊपर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है. उन्होंने कहा कि दोनों बल्लेबाजों ने पहले भी टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और इस बार भी टीम मैनेजमेंट की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि वे अगले मैच में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करेंगे.
IND vs SA: पंत पर भड़के कई दिग्गज, गौतम गंभीर बोले- पुजारा और रहाणे की मेहनत पर फेर दिया पानी
इस दिग्गज की मिल रही मदद
चेतेश्वर पुजारा ने बताया कि वे और रहाणे समय-समय पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर से बात करते हैं. गावस्कर उन्हें हर बार जरूरी बातें बताते हैं, जिसकी वजह से दोनों खिलाड़ी का कॉन्फिडेंस अच्छा है. पुजारा ने बताया कि गावस्कर दोनों खिलाड़ियों को काफी मोटिवेट कर रहे हैं और इसके लिए वह भी कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गौरतलब है कि रहाणे और पुजारा को लेकर लंबे समय से सवाल उठ रहे हैं, लेकिन दूसरी पारी में इनके अच्छे प्रदर्शन के बाद ऐसा लग रहा है कि इन्हें अगले मैच में भी मौका दिया जा सकता है.