IND vs SA T20: दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 7 विकेट से हराया, सीरीज में 0-1 से बनाई बढ़त
India vs South Africa: भारत को दिल्ली टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
LIVE
Background
India vs South Africa 1st T20 Delhi: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के लिए दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने इस मैच के लिए दिनेश कार्तिक को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. कार्तिक लंबे टाइम बाद टीम इंडिया में आए हैं. वहीं आवेश खान को भी मौका दिया गया है. उमरान मलिक और अर्शदीप सिंह को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली है.
दिल्ली में खेले जाने वाले टी20 मैच से पहले भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 15 मैच खेले गए हैं. इस दौरान भारत ने 9 मैचों में जीत हासिल की है. जबकि उसे 6 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. अगर रिकॉर्ड्स को देखें तो इसमें भारत का पलड़ा भारी है. लेकिन दक्षिण अफ्रीका की मौजूदा टीम को कमतर आंकना गलत होगा. भारत के लिए सबसे बड़ा प्लस पॉइंट यह है कि उसके अधिकतर खिलाड़ी आईपीएल का हिस्सा थे और वे फॉर्म में हैं.
टीम इंडिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टी20 मैच 2019 में खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका में खेले गए इस मुकाबले में भारत को 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. जबकि इस सीरीज का दूसरा मैच भारत ने 7 विकेट से जीता था. अफ्रीकी टीम लंबे टाइम के बाद टी20 इंटरनेशनल मैच खेल रही है.
भारत (प्लेइंग इलेवन): ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अवेश खान
दक्षिण अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीजा हेंड्रिक्स, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे
दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ 7 विकेट से जीता मैच
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को दिल्ली टी20 मैच में 7 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ अफ्रीकी टीम ने 0-1 से बढ़त बना ली है.