भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट मुकाबले के पहले दिन रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल ने ऐसी धमाकेदार साझेदारी की कि मेहमान टीम बुरी तरह से पस्त नज़र आ रही है. साथ ही खराब रौशनी और बारिश की वजह से पहले दिन का खेल चाय के समय पर ही रोक दिया गया है.


यहां एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी पहले टेस्ट मैच में चाय के समय तक रोहित शर्मा(115 रन) और मयंक अग्रवाल(84 रन) की शानदार साझेदारी से भारत ने बिना कोई विकेट खोए 202 रन बना लिए हैं. लेकिन 59.1 ओवर के बाद खराब रौशनी की वजह से पहले आगे का खेल रोक दिया गया.

रोहित शर्मा ने आज अपने टेस्ट करियर का चौथा शतक जमाया, जबकि मयंक अग्रवाल 84 रन बनाकर खेल रहे हैं.

आज से शुरु हुए मुकाबले में कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने कप्तान के इस फैसले को सही साबित करते हुए संयम के साथ बल्लेबाजी की और अपना विकेट नहीं गंवाया.

रोहित शर्मा ने पहले दिन के खेल में खराब रौशनी तक 174 गेंदों का सामना किया है. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 5 छक्के जमाए हैं. वहीं मयंक अग्रवाल ने 183 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्के लगाए.

टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज़ से ये साल बेहद सूखा गुज़रा है. इस साल सिर्फ तीसरी बार कोई ओपनिंग साझेदारी 100 रनों से अधिक रन जोड़ पाई है. वहीं 200 से अधिक रनों की साझेदारी सिर्फ दूसरी बार हुई है.