भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट के तीसरे दिन डीन एल्गर(76) और कप्तान फाफ डू प्लेसी(48) मेहमान टीम के लिए संघर्ष करते नज़र आ रहे हैं. पहली पारी में भारत के 502 रनों के जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आज लंच तक 4 विकेट खोकर 153 रन बना लिए हैं.

मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे दिन के खेल की शुरुआत 39/3 से की. इसके बाद आज पारी के 27वें ओवर में इशांत शर्मा ने कल रात लौटी साझेदारी को तोड़ दिया. इशांत ने एक शानदार अंदर आती गेंद फेंकी. जिसपर टिम्बा बवूमा सीधे विकटों के आगे आ गए और एलबीडब्लयू आउट हो गए. बवूमा ने 26 गेंदों में 18 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके भी लगाए.

लेकिन 63 के स्कोर पर बवूमा के विकेट के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इस सेशन में खुद को संभाले रखा. आज के खेल के पहले सेशन में एल्गर और डूप्लेसी ने बवूमा के अलावा कोई और विकेट नहीं गिरने दिया.

आज के पहले सेशन में दक्षिण अफ्रीकी टीम ने 114 रन बनाए और सिर्फ एक विकेट ही गिरने दिया.

टीम इंडिया के कल के दिन के सफलतम गेंदबाज़ अश्विन रविचन्द्रन और रविन्द्र जडेजा भी आज कोई अन्य विकेट नहीं निकाल सके.

इन दोनों बल्लेबाज़ों ने अभी तक 90 रनों की साझेदारी पूरी कर ली है और टीम को फॉलो-ऑन से बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. हालांकि अब भी दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत के स्कोर से 349 रन पीछे है, जबकि उसके 6 विकेट अभी बाकी है.

इससे पहले भारतीय टीम ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया था. जिसके बाद मयंक अग्रवाल और रोहित शर्मा ने अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीकी टीम को मैच में मुश्किल में फंसा दिया.

मयंक अग्रवाल ने इस मैच में अपने करियर का पहला टेस्ट दोहरा शतक जमाया, जबकि रोहित शर्मा ने बतौर ओपनर अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया. इन दोनों बल्लेबाज़ों समेत बाकी बल्लेबाज़ों के योगदान से भारत ने पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 502 रन बनाए थे.