Deepak Chahar Records: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच केपटाउन में खेले गए आखिरी वनडे में टीम इंडिया को 4 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भले ही टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने इस मैच में गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. चाहर ने अपने वनडे करियर का दूसरा अर्धशतक लगाया, जिसकी पूरे क्रिकेट जगत में तारीफ हो रही है. दीपक चाहर ने पिछले साल भी श्रीलंका दौरे पर शानदार बल्लेबाजी कर सभी को हैरान कर दिया था. आज आपको दीपक की यादगार पारियों के बारे में बता रहे हैं.


अफ्रीका के खिलाफ बनाए 54 रन 


दीपक चाहर ने रविवार को खेले गए मुकाबले में 8 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 2 विकेट हासिल किए. इसके बाद जब भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवा दिए तब दीपक चाहर बल्लेबाजी करने आए. उन्होंने 34 गेंदों में पांच चौके और दो छक्कों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली. हालांकि भारतीय टीम यह मैच 4 रनों से हार गई. दीपक का वनडे में यह दूसरा अर्धशतक था. दीपक के इस शानदार बल्लेबाजी की खूब तारीफ हो रही है.


IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका दौरे पर फ्लॉप रहे R Ashwin, तो इस गेंदबाज को वापस लाने की उठी मांग, कभी कोच ने बताया था नंबर 1 स्पिनर


श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे नाबाद 69 रन 


भारतीय टीम पिछले साल जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर गई थी, जहां टीम ने टी20 और वनडे सीरीज खेली थी. दूसरे वनडे मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को 276 रनों का टारगेट दिया था. श्रीलंकाई गेंदबाजों ने इस मैच में शानदार प्रदर्शन किया और एक ऐसा लगा कि भारत यह मैच नहीं जीत पाएगा. लेकिन दीपक चाहर ने भुवनेश्वर कुमार के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 84 रनों की साझेदारी की. चाहर ने नाबाद 69 रनों की पारी खेलकर टीम को मैच जिता दिया था. यह दीपक की वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में पहली फिफ्टी थी, जो यादगार बन गई. 


अब तक ऐसा रहा वनडे करियर 


दीपक चाहर ने अब तक अपने वनडे करियर में कुल 6 मुकाबले खेले हैं. उन्होंने इन मुकाबलों में 8 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से चार पारियों में 141 रन भी निकले हैं. दीपक चाहर का वनडे करियर अभी शुरुआती दौर में है. उम्मीद है कि वे भविष्य में टीम इंडिया के लिए ऑलराउंडर का काम करेंगे. 


यह भी पढ़ेंः IND vs SA: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे वनडे में हुई रिकॉर्ड्स की बारिश, एक क्लिक में जान लीजिए