IND vs SA: दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट टीम में वापसी करने वाले तेज गेंदबाज डुआने ओलिवियर ने कहा है कि विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करना एक चुनौती की तरह होगा लेकिन यह बेहद उत्साहित कर देने वाले पल भी होंगे. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की मीडिया विंग से बातचीत के दौरान ओलिवियर ने यह बात कही.


ओलिवियर ने कहा, 'यह मेरे करियर की अब तक की सबसे बड़ी सीरीज होगी. विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के सामने यह एक उत्साहित करने वाली चुनौती है. मुझे विराट कोहली के सामने गेंदबाजी करनी होगी. यह एक मुश्किल काम है लेकिन साथ ही यह बेहद उत्साहित करने वाला भी होगा. मैं वर्ल्ड क्रिकेट के चार टॉप बल्लेबाजों के सामने गेंदबाजी करूंगा.'


सेंचुरियन की पिच पर ओलिवियर का कहना है कि यह पहले दिन थोड़ी धीमी रह सकती है लेकिन धीरे-धीरे यह तेज होगी. यहां गेंदें सीम हो सकती है, बाउंस भी मिल सकता है. हमें इस विकेट का पूरा-पूरा फायदा उठाना होगा. 


2 साल पहले छोड़ दिया था दक्षिण अफ्रीका से क्रिकेट खेलना


29 वर्षीय ओलिवियर ने साल 2017 में दक्षिण अफ्रीका के लिए टेस्ट डेब्यू किया था. इन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैचों में 48 विकेट चटकाए हैं. साल 2019 में उन्होंने अपने देश के लिए खेलना बंद कर दिया था और KOLPAK (जो यूके में विदेशी खिलाड़ियों को काउंटी क्रिकेट खेलने की अनुमति देता था) के जरिए यॉर्कशायर टीम से काउंटी खेलना शुरू कर दिया था. उन्हें इंग्लैंड की ओर से क्रिकेट खेलने की उम्मीद थी. हालांकि ब्रिटेन के यूरोपियन यूनियन से अलग होने के साथ ही KOLPAK भी खत्म हुआ और ओलिवियर का क्रिकेट करियर मझधार में फंस गया. इसके बाद ओलिवियर एक बार फिर अपने देश लौटे. स्वदेश वापसी के बाद यह उनकी पहली सीरीज है.