भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को एक दर्शक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया.
महाराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम की सुरक्षा में सेंध लगाने के बाद दर्शक सीधे रोहित शर्मा के पास पहुंचा, जो उस समय स्लिप में फील्डिंग कर रहे थे और उनके पैर छू लिए.
यह घटना उस समय की है, जब सेनुरान मुथुसामी के आउट होने के बाद वेरनान फिलेंडर ने मैदान का रुख किया था.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी इस सीरीज के दौरान यह इस तरह की तीसरी घटना है. विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के दरान एक फैन मैदान में घुस गया था और कप्तान विराट कोहली से हाथ मिलाया था. यही नहीं, उसने मैदान में मौजूद खिलाड़ियों के साथ सेल्फी लेने की भी कोशिश की थी.
इससे पहले, इन्हीं दोनों टीमों के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले के दौरान मोहाली में फैन्स के मैदान में घुसने की घटनाओं के कारण दो बार खेल रोकना पड़ा था.
इस मुकाबले के तीसरे दिन के अंत तक होने तक भारतीय टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है, पहले भारत ने 601 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की. उसके बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम को 275 रनों पर ढेर कर दिया.
भारतीय टीम को अब पहली पारी के आधार पर कुल 326 रनों की बढ़त मिल गई है.
IND vs SA: पुणे टेस्ट के दौरान दर्शक सुरक्षा कार्डन तोड़ मैदान में घुसा
ABP News Bureau
Updated at:
12 Oct 2019 06:19 PM (IST)
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच यहां जारी दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को एक दर्शक सुरक्षा में सेंध लगाते हुए मैदान में घुस गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -