IND vs SA Final Barbados Weather Live: बारबाडोस में बिल्कुल साफ है मौसम, समय पर शुरू हो सकता है फाइनल; जानें पल-पल की अपडेट
India vs South Africa Weather Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप का फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले यहां मौसम का ताजा अपडेट पढ़िए.
बारबाडोस के मौसम को लेकर सोशल मीडिया पर कई तरह के अपडेट सामने आ रहे हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, फिलहाल बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आसमान में बादल छाए हुए हैं. वेस्टइंडीज में मौसम को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता है, यहां कभी भी बारिश होने लगती है. हालांकि, उम्मीद है कि भारत और दक्षिण अफ्रीका का खिताबी मैच समय पर शुरू हो सकता है.
बारबाडोस में भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिताब मैच से पहले बारिश नहीं हो रही है. हालांकि, आसमान में काले बादल छाए हुए हैं. उम्मीद है कि फाइनल मुकाबले का टॉस समय पर हो. बता दें कि भारतीय समय के अनुसार, शाम साढ़े सात बजे खिताबी मैच का टॉस होना है. वहीं रात आठ बजे मैच की शुरुआत होनी है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खेला जाना है. यह मैच बारबाडोस में खेला जाना है. ऐसे में हर कोई वहां के मौसम के बारे में जानना चाहता है. फिलहाल, मौसम को लेकर अच्छी खबर है. बारबाडोस में अभी मौसम बिल्कुल साफ है. ऐसे में मैच समय पर शुरू हो सकता है.
बारबाडोस से मौसम को लेकर ताजा अपडेट आया है. यहां सुबह हो चुकी है और फिलहाल आसमान बिल्कुल साफ है. अगर मौसम ऐसा ही बना रहा तो मुकाबला सही समय पर शुरू होगा.
अगर बारबाडोस में फिलहाल मौसम की बात करें तो बारिश नहीं हो रही है. यहां तापमान करीब 28 डिग्री सेलिस्यस है. हालांकि टॉस से पहले बारिश की संभावना है.
बारबाडोस में मैच से ठीक एक रात पहले भारी बारिश हुई है. इसको लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए गए हैं. लेकिन फिलहाल बारिश रुकी हुई है.
टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. अब वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. भारतीय टीम के पास इतिहास रचने का मौका है. वह दूसरी बार खिताब जीत सकती है.
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाला मैच भारतीय समय के मुताबिक रात 8 बजे से खेला जाएगा. वहीं बारबाडोस के हिसाब से देखें तो यह मुकाबला सुबह 10.30 बजे से खेला जाएगा. बारबाडोस में लोकल टाइम के मुताबिक सुबह 10 बजे से 11 बजे तक बूंदाबांदी हो सकती है.
बारबाडोस में दिन की शुरुआत में आसमान में बादल छाए रहेंगे. इसके बाद बारिश की संभावना है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच में भी बारिश हुई थी. मैच बारिश की वजह से काफी देरी से खत्म हुआ था.
नमस्कार, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच फाइनल मैच बारबाडोस में खेला जाएगा. टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा, इससे जुड़े लाइव अपडेट्स यहां पढ़िए.
बैकग्राउंड
India vs South Africa Weather Live Updates: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस में टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. लेकिन इस मुकाबले के दौरान बारिश की संभावना है. अगर बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है. अहम बात यह है कि टी20 विश्व कप फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा गया है. अगर यह मुकाबला शनिवार शाम नहीं खेला जा सका तो रविवार शाम को आयोजित होगा. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें काफी मजबूत स्थिति में हैं. लिहाजा मुकाबला टक्कर का होगा.
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच बारबाडोस के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर मैच खेला जाएगा. अगर बारबाडोस के मौसम की बात करें तो दिन की शुरुआत में हल्की बारिश की उम्मीद है. शनिवार को यहां 70 प्रतिशत बारिश की संभावना है. अगर यह सच हुआ तो मैच में देरी होगी. टीम इंडिया इस मुकाबले से पहले भी बारिश प्रभावित मैच खेल चुकी है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से प्रभावित हुआ था.
अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो संभवत: इसमें कोई बदलाव नहीं होगा. विराट कोहली अभी तक बतौर ओपनर सफल नहीं हो पाए हैं. लेकिन फाइनल में उनसे ज्यादा उम्मीद होगी. कोहली के साथ रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करेंगे, यह लगभग तय है. ऋषभ पंत और सूर्यकुमार यादव भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कमाल दिखा सकते हैं. टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक भी काफी घातक है. जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव अहम साबित हो सकते हैं.
भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल मैच के लिए संभावित खिलाड़ी -
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह
दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, मार्को जानसन, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -