IND vs SA: भारत बना टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन, फाइनल में जीती हारी हुई बाजी; 17 साल बाद जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब

South Africa vs India Final, T20 World Cup 2024: दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 29 Jun 2024 11:37 PM
IND vs SA Final Full Highlights: फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रन से हराया

2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 7 रनों से हरा दिया है. भारत अब टी20 क्रिकेट का नया चैंपियन बन गया है. भारतीय टीम ने 17 साल बाद टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. 177 रनों का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने एक समय 15 ओवर में 4 विकेट पर 147 रन बना लिए थे. यहां से उनकी जीत पक्की लग रही थी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने उनके जबड़े से जीत छीन ली. पहली बार रोहित और विराट ने एकसाथ खेलते हुए वर्ल्ड कप जीता है. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 161/6

19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ चार रन दिए. अब दक्षिण अफ्रीका को 6 गेंद में जीत के लिए 16 रन बनाने हैं. डेविड मिलर 16 गेंद में 21 रनों पर हैं. उनके साथ केशव महाराज छह गेंद में दो रन पर हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या लास्ट ओवर कर सकते हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 161/6

19वें ओवर में अर्शदीप सिंह ने सिर्फ चार रन दिए. अब दक्षिण अफ्रीका को 6 गेंद में जीत के लिए 16 रन बनाने हैं. डेविड मिलर 16 गेंद में 21 रनों पर हैं. उनके साथ केशव महाराज छह गेंद में दो रन पर हैं. भारत के लिए हार्दिक पांड्या लास्ट ओवर कर सकते हैं. 

IND vs SA Final Live Score: बुमराह ने यानसेन को भेजा पवेलियन

18वें ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को छठा झटका दिया. मार्को यानसेन चार गेंद में दो रन बनाकर आउट हुए. भारत ने दमदार वापसी की है. हालांकि, दूसरे छोर पर डेविड मिलर मौजूद हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 155/5

17 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 5 विकेट पर 155 रन है. दक्षिण अफ्रीका को अब 18 गेंद में जीत के लिए 22 रन बनाने हैं. डेविड मिलर 11 गेंद में 17 रन पर हैं. साथ में मार्को यानसेन तीन गेंद में दो रन पर हैं. भारत की उम्मीदें फिर जग गई हैं. 

IND vs SA Final Live Score: हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को भेजा पवेलियन

17वें ओवर में हेनरिक क्लासेन को आउट कर हार्दिक पांड्या ने भारत की उम्मीदें जगा दी हैं. क्लासेन 27 गेंद में 52 रन बनाकर आउट हुए. अफ्रीका को 23 गेंद में जीत के लिए 25 रन चाहिए. भारत के लिए परेशानी की बात यह है कि बुमराह का सिर्फ एक ओवर ही बाकी है. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 151/4

16 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 151 रन है. जसप्रीत बुमराह ने सिर्फ चार रन का ओवर फेंका. हेनरिक क्लासेन 26 गेंद में 52 और डेविड मिलर 9 गेंद में 15 रन पर हैं. मैच अब पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के हाथों में है. अफ्रीका को जीत के लिए 24 गेंद में सिर्फ 26 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 147-4

15वां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में 24 रन आए. 15 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 147 रन है. हेनरिक क्लासेन 22 गेंद में 49 और डेविड मिलर सात गेंद में 14 रन पर हैं. मैच अब पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के हाथों में है. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 123/4

14 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 123 रन है. हेनरिक क्लासेन 16 गेंद में 3 छक्कों की मदद से 27 रन पर हैं. वहीं डेविड मिलर सात गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 36 गेंद में जीत के लिए 54 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: डिकॉक लौटे पवेलियन

मैच जब दक्षिण अफ्रीका की तरफ मुड़ गया था, तभी अर्शदीप सिंह ने भारत की वापसी करा दी. अर्शदीप ने डिकॉक को कैच आउट कराया. वह 31 गेंद में 39 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 13 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन है. उन्हें 42 गेंद में अब जीत के लिए 68 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 100 के पार

12 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 101 रन है. क्विंटन डिकॉक 29 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 35 रन पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन 13 गेंद में 23 रन पर हैं. वह 3 छक्के जड़ चुके हैं. मैच अब भारत की पकड़ से दूर जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका को 48 गेंद में जीत के लिए 76 रन बनाने हैं.  

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 93-3

11 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन है. क्विंटन डिकॉक 26 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 34 रन पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन 10 गेंद में 16 रन पर हैं. मैच अब भारत की पकड़ से दूर जा रहा है.  

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 81-3

10वें ओवर में हार्दिक पांड्या पर हेनरिक क्लासेन ने एक छक्का जड़ा. हार्दिक ने एक नो बॉल भी की. हालांकि, फ्री हिट पर डिकॉक सिर्फ एक रन ही ले सके. 10 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 3 विकेट पर 81 रन है. क्विंटन डिकॉक 23 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 30 रन पर हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन सात गेंद में आठ रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

9वें ओवर में 70 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का तीसरा विकेट गिर गया है. ट्रस्टन स्टब्स 21 गेंद में 31 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल ने उन्हें बोल्ड मारा. स्टब्स के बल्ले से 3 चौके और एक छक्का निकला. 

IND vs SA Final Live Score: कुलदीप पर डिकॉक ने मारा गगनचुंबी छक्का, स्कोर 62/2

आठवां ओवर कुलदीप यादव ने किया. इस ओवर में कुल 13 रन आए. डिकॉक ने कुलदीप यादव पर गगनचुंबी छक्का लगाया. 8 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 62 रन है. क्विंटन डिकॉक 21 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 28 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स 17 गेंद में 3 चौके के साथ 24 रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 72 गेंद में 115 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 49/2

7 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 49 रन है. सातवां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इसमें एक चौके समेत सात रन आए. क्विंटन डिकॉक 18 गेंद में 3 चौके के साथ 21 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स 14 गेंद में दो चौके के साथ 18 रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 78 गेंद में 128 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 42/2

6 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 42 रन है. छठा ओवर कुलदीप यादव ने किया. इसमें कुल 10 रन आए. क्विंटन डिकॉक 15 गेंद में 3 चौके के साथ 20 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स 11 गेंद में एक चौके के साथ 12 रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 84 गेंद में 135 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: अक्षर पटेल के ओवर में आए 10 रन

पांचवां ओवर अक्षर पटेल ने किया. इस ओवर में एक चौका स्टब्स ने मारा तो एक चौका डिकॉक ने जड़ा. 5 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 32 रन है. क्विंटन डिकॉक 12 गेंद में दो चौके के साथ 15 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स आठ गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 90 गेंद में 145 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 22/2

4 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 22 रन है. क्विंटन डिकॉक 10 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. वहीं ट्रस्टन स्टब्स चार गेंद में दो रन पर हैं. दक्षिण अफ्रीका को 96 गेंद में 155 रन बनाने हैं. 

IND vs SA Final Live Score: 12 रनों पर दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिरा

तीसरे ओवर में 12 के कुल स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका का दूसरा विकेट गिर गया है. अर्शदीप सिंह ने कप्तान एडन मार्करम को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. मार्करम पांच गेंद में चार रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका का पहला विकेट गिरा

दूसरे ओवर में जसप्रीत बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. बुमराह ने रीजा हेंड्रिक्स को क्लीन बोल्ड मारा. वह पांच गेंद में चार रन ही बना सके. अब क्विंटन डिकॉक के साथ कप्तान एडन मार्करम क्रीज पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: पहले ओवर में अर्शदीप ने दिए 6 रन

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने पहला ओवर किया. इस ओवर में रीजा हेंड्रिक्स ने एक चौका मारा. हालांकि, ओवर में कुल छह रन ही आए. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 177 रनों का लक्ष्य दिया है. 

IND vs SA Final Live Score: भारत ने फाइनल में दिया 177 रनों का लक्ष्य

20वें ओवर में 9 रन आए और दो विकेट गिरे. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए. भारत के लिए विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके और दो छक्के निकले. वहीं अक्षर पटेल ने 31 गेंद में एक चौके और 4 छक्के की बदौलत 47 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. अंत में शिवम दुबे भी चमके. उन्होंने 16 गेंद में 3 चौके और एक छक्के के साथ 27 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका के लिए एनरिक नॉर्टजे और केशव महाराज ने दो-दो विकेट झटके.

IND vs SA Final Live Score: विराट कोहली 59 गेंद में 76 रन बनाकर आउट

19वें ओवर में विराट कोहली ने मार्को यानसेन को आड़े हाथों लिया. हालांकि, पहली गेंद पर वह आउट हो गए थे, लेकिन यानसेन ने वो नो बॉल कर दी थी. फिर विराट ने एक चौका लगाया, एक डबल लिया, और एक छक्का जड़ा. हालांकि, पांचवीं गेंद पर कोहली आउट हो गए. विराट ने 59 गेंद में 76 रन बनाए. 

IND vs SA Final Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 150/4

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 150 रन है. विराट कोहली 53 गेंद में 64 रनों पर हैं. वह 5 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. शिवम दुबे 13 गेंद में 22 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. दोनों के बीच 27 गेंद में 44 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs SA Final Live Score: विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

विराट कोहली ने 48 गेंद में 4 चौकों की मदद से 50 रन पूरे कर लिए हैं. यह इस विश्व कप में किंग कोहली का पहला अर्धशतक है. 17 ओवर में भारत का स्कोर 4 विकेट पर 134 रन है. शिवम दुबे 12 गेंद में 21 रन पर हैं. वह दो चौके और एक छक्का लगा चुके हैं.

IND vs SA Final Live Score: भारत का स्कोर 126/4

16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 126 रन है. शिवम दुबे कप्तान रोहित के भरोसे पर खरे उतर रहे हैं. वह एक चौके और एक छक्के के साथ 9 गेंद में 15 रन पर पहुंच गए हैं. वहीं  किंग कोहली 45 गेंद में 4 चौकों की मदद से 48 रन पर हैं.

IND vs SA Final Live Score: भारत का स्कोर 118/4

15वें ओवर में मार्को यानसेन पर शिवम दुबे ने छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 118 रन है. किंग कोहली 43 गेंद में 4 चौकों की मदद से 46 रन पर हैं. साथ में शिवम दुबे पांच गेंद में एक छक्के के साथ 9 रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: भारत का चौथा विकेट गिरा

14वें ओवर की पहली ही गेंद पर कैगिसो रबाडा को अक्षर पटेल ने जोरदार छक्का लगाया. ओवर की तीसरी गेंद पर अक्षर पटेल क्रीज़ से काफी बाहर थे, इसलिए रन आउट हो गए. पटेल ने 31 गेंद में 47 रन बनाए. क्रीज़ पर शिवम दुबे नए बल्लेबाज आए हैं. विराट कोहली अब भी 40 गेंद में 44 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं.

IND vs SA Final Live Score: 13 ओवर के बाद भारत 98/3

13वें ओवर में एनरिक नॉर्टजे गेंदबाजी करने आए. नॉर्टजे ने गति में बदलाव कर भारतीय बल्लेबाजों को चौंकाया. नॉर्टजे ने अपने ओवर में मात्र 5 रन दिए. विराट कोहली ने अब 38 गेंद में 43 रन और अक्षर पटेल ने 29 गेंद में 40 रन बना लिए हैं. 13 ओवर के बाद भारत ने 3 विकेट के नुकसान पर 98 रन बना लिए हैं.

IND vs SA Final Live Score: 12वें ओवर में आए 11 रन

12वें ओवर में अक्षर पटेल और विराट कोहली ने मिलकर कुल 11 रन बटोरे. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 93 रन हो गया है. ओवर में पटेल ने फ्लैट छक्का भी लगाया. कोहली ने 41 और पटेल ने 38 रन बना लिए हैं.

IND vs SA Final Live Score: मार्को यानसेन के ओवर में आए 7 रन

11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 82 रन है. मार्को यानसेन ने 11वें ओवर में सिर्फ सात रन दिए. किंग कोहली 32 गेंद में 4 चौकों की मदद से 39 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 23 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 29 रन पर हैं.   

IND vs SA Final Live Score: भारत का स्कोर 75/3

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 75 रन है. किंग कोहली काफी जिम्मेदारी से खेल रहे हैं. वह 29 गेंद में 4 चौकों की मदद से 36 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 20 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 26 रन पर हैं. दोनों के बीच 33 गेंद में 41 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs SA Final Live Score: अक्षर पटेल ने महाराज पर जड़ा छक्का, स्कोर 68-3

9वें ओवर में केशव महाराज पर अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 9 रन आए. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. विराट कोहली 26 गेंद में 4 चौकों की मदद से 31 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 17 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 25 रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: मार्करम पर अक्षर पटेल ने जड़ा छक्का

आठवें ओवर में एडन मार्करम पर अक्षर पटेल ने शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में कुल 10 रन आए. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 59 रन है. विराट कोहली 24 गेंद में 4 चौकों की मदद से 29 रन पर हैं. वहीं अक्षर पटेल 13 गेंद में एक चौके और एक छक्के के साथ 18 रन पर हैं. दोनों के बीच 21 गेंद में 25 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs SA Final Live Score: भारत का स्कोर 49-3

7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन है. विराट कोहली 22 गेंद में 4 चौकों की मदद से 27 रन पर हैं. साथ में अक्षर पटेल 9 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: पावरप्ले में भारत का स्कोर 45/3

पावरप्ले दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. शुरुआती 6 ओवर में भारत ने तीन विकेट खोए. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 45 रन है. विराट कोहली 19 गेंद में 4 चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. साथ में अक्षर पटेल छह गेंद में एक चौके के साथ आठ रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: सूर्यकुमार भी लौटे पवेलियन

पांचवें ओवर में 34 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया ने तीसरा विकेट गंवा दिया है. कगिसो रबाडा ने सूर्यकुमार यादव को आउट कर भारत को तीसरा झटका दिया. वह चार गेंद में तीन रन बनाकर आउट हुए. स्टेडियम में पूरी तरह से सन्नाटा पसर गया है. 

IND vs SA Final Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 32/2

4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 32 रन है. विराट कोहली ने केशव महाराज पर शानदार चौका लगाया. वह 15 गेंद में 4 चौकों की मदद से 21 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव तीन गेंद में तीन रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: रबाडा ने फेंका 3 रन का ओवर

तीसरा ओवर कगिसो रबाडा ने किया. इस ओवर में सिर्फ तीन रन ही आए. 3 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 23 रन है. विराट कोहली 9 गेंद में 3 चौकों की मदद से 15 रन पर हैं. वहीं सूर्यकुमार यादव दो गेंद में दो रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: भारत को लगा दोहरा झटका

दूसरे ओवर में केशव महाराज ने टीम इंडिया को दो झटके दिए. महाराज ने रोहित शर्मा को आउट करने के बाद ऋषभ पंत को भी पवेलियन भेज दिया. पंत शून्य पर आउट हुए. दो ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 23 रन है. 

IND vs SA Final Live Score: रोहित शर्मा लौटे पवेलियन

दूसरे ओवर में भारतीय टीम ने पहला विकेट गंवा दिया है. केशव महाराज की पहली दो गेंद पर रोहित शर्मा ने दो चौके लगाए. हालांकि, तीसरी गेंद पर वह लेग साइड में कैच आउट हो गए. रोहित शर्मा पांच गेंद में 9 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs SA Final Live Score: पहले ओवर में विराट का दिखा पुराना अवतार

दक्षिण अफ्रीका के लिए मार्को यानसेन ने पहला ओवर किया. रोहित शर्मा ने पहली गेंद पर सिंगल लिया. फिर विराट कोहली ने कवर ड्राइव लगाकर चौके के साथ शुरुआत की. तीसरी गेंद पर किंग कोहली ने फ्लिक शॉट खेलकर चौका लगाया. वहीं लास्ट बॉल पर कोहली ने सामने की तरफ चौका मारा. पहले ओवर में 3 चौकों के साथ कुल 15 रन आए. विराट पांच गेंद में 14 रन पर हैं. वहीं हिटमैन एक रन पर हैं. 

IND vs SA Final Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन

भारत की प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह. 

IND vs SA Final Live Score: दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्कराम (कप्तान), ट्रस्टन स्टब्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी.

IND vs SA Final Live Score: भारत ने जीता टॉस

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया है. टीम इंडिया फाइनल में बिना किसी बदलाव के उतरी है. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एडन मार्करम ने भी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है. 

IND vs SA Final Live: कुछ देर में टॉस

भारत और दक्षिण अफ्रीका के खिताबी मैच का टॉस भारतीय समय के अनुसार, 7:30 बजे होगा. वहीं मैच की शुरुआत रात 8 बजे होगी. यह खिताबी मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. फाइनल मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.

IND vs SA Final Live: पहली बार विराट-रोहित के पास वर्ल्ड कप जीतने का मौका

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने अब तक 50 और 20 ओवर के 6 वर्ल्ड कप एक साथ खेले हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2024 इस जोड़ी का सातवां वर्ल्ड कप है. 2007 में जब भारत ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था तो रोहित टीम का हिस्सा थे. उस वक्त विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था. 2011 में जब भारत ने 50 ओवर का खिताब जीता था तब रोहित भारतीय टीम से बाहर थे. इस तरह यह जोड़ी अब तक एक साथ वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है.

IND vs SA Final Live: खिताबी मैच के लिए रखा गया है रिजर्व डे

आईसीसी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में अगर खिताबी मैच में बारिश खलल डालती है और आज मैच नहीं हो पाता है तो फिर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार, रात 8 बजे से 30 जून को भी खेला जा सकता है. हालांकि, अभी बारबाडोस में मौसम साफ है और मैच के समय पर शुरू होने की उम्मीद है. तय कार्यक्रम के हिसाब से भारतीय समय के अनुसार, फाइनल मैच का टॉस शाम साढ़े सात बजे होना है. वहीं मैच की शुरुआत 8 बजे से होगी.

IND vs SA Final Live: माइकल वॉन ने की टीम इंडिया की जीत की भविष्यवाणी

IND vs SA Final Live: विराट कोहली की फॉर्म चिंता का विषय

इस टी20 विश्व कप में अब तक किंग कोहली फीके नजर आए हैं. सेमीफाइनल में भी विराट का बल्ला नहीं चला था. ऐसे में विराट कोहली की खराब फॉर्म भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय होगी. हालांकि, रोहित शर्मा की बेखौफ बैटिंग से टीम को लगातार फायदा मिल रहा है. फाइनल में कोहली अपने रंग में दिख सकते हैं. वहीं हिटमैन भी पावरप्ले में जमकर कुटाई कर सकते हैं.  

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और दक्षिण अफ्रीका के फाइनल मैच का लाइव स्कोर और खिताबी मैच का हर अपडेट मिलेगा.

बैकग्राउंड

South Africa vs India, Final: आज 2024 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच खिताबी मैच बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में खेला जाएगा. दोनों टीमें इस विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी हैं. ऐसे में फाइनल मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. 


पहला खिताब जीतने की कोशिश में दक्षिण अफ्रीका 


दक्षिण अफ्रीका की टीम ने अभी तक एक भी विश्व कप नहीं जीता है. चाहे वनडे वर्ल्ड कप हो या टी20 वर्ल्ड कप, दक्षिण अफ्रीका की टीम 32 साल बाद किसी विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. ऐसे में कप्तान एडन मार्करम पहली बार देश को विश्व विजेता बनाने की कोशिश में रहेंगे. हालांकि, उनके लिए भारत के सामने ऐसा कर पाना एक बड़ी चुनौती रहेगी. 


11 साल से आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती टीम इंडिया


बता दें कि भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब महेंद्र सिंह धोनी ने भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जिताई थी. इसके बाद से भारत के हाथ कोई आसीसी ट्रॉफी नहीं लगी है. ऐसा माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों के पास आईसीसी खिताब जीतने का यह आखिरी मौका है. ऐसे में टीम इंडिया हर हाल में इस बार चैंपियन बनना चाहेगी. 


फाइनल के लिए रखा गया है रिजर्व डे 


गौरतलब है कि आईसीसी ने 2024 टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल के लिए रिजर्व डे रखा है. ऐसे में अगर खिताबी मैच में बारिश खलल डालती है और आज मैच नहीं हो पाता है तो फिर फाइनल मुकाबला भारतीय समय के अनुसार, 30 जून को भी खेला जा सकता है. हालांकि, अभी बारबाडोस में मौसम साफ है और मैच के समय पर शुरू होने की उम्मीद है. 


टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह.


दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), रीजा हेंड्रिक्स, एडन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, ट्रस्टन स्टब्स, मार्को यानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.