Watch: सूर्यकुमार के कैच से वर्ल्ड चैंपियन बनी टीम इंडिया; जानें फाइनल मुकाबले का टर्निंग प्वाइंट
IND vs SA Final:फाइनल में हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को बेहद जरूरी विकेट लिया.लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट रहा डेविड मिलर का कैच जिसे सूर्यकुमार यादव ने बड़े ही शानदार तरीके से बाउंड्री पर लपका.
IND vs SA Final: 29 जून 2024 को वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला गया. बारबाडोस ब्रिज टाउन केनिंग्सटन ओवल मैदान में खेले गए इस मुकाबले में भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें आमने सामने थीं. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बोर्ड पर 176 लगाए. जवाब में चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
लेकिन बाद में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका को लगभग जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. इसके बाद हार्दिक पांड्या ने हेनरिक क्लासेन को बेहद जरूरी विकेट निकाला. लेकिन मैच का टर्निंग पॉइंट रहा डेविड मिलर का कैच जिसे सूर्यकुमार यादव ने बड़े ही शानदार तरीके से बाउंड्री पर लपका.
सूर्यकुमार यादव ने कैच लेकर पलटा मैच
बारबाडोस में खेले गए T20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत के पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने विराट कोहली के शानदार 76 रन और अक्षर पटेल की शानदार 47 रनों की पारी के बदौलत टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवरों में बोर्ड पर 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन लगाए. इसके जवाब में टारगेट चेज करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही.
टीम को शुरुआत में ही दो झटके लग गए. इसके बाद हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और लगभग मुकाबला टीम इंडिया से छीन लिया. इसी बीच हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए हेनरिक क्लासेन को पंत के हाथों कैच करवा दिया. लेकिन डेविड मिलर अभी भी क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे. स्ट्राइक पर थे डेविड मिलर हार्दिक पांड्या ने फुलटोस गेंद फेंकी मिलर ने जिस पर तेज बल्ला घुमाया बॉल हवा में बाउंड्री की ओर गई.
इसी बीच सूर्यकुमार यादव दौड़ते हुए आए और गेंद को लपक लिया. लेकिन वह बाउंड्री को छूने वाले थे. इसलिए उन्होंने गेंद को हवा में उछाला फिर बाउंड्री में घुस गए. उसके बाद बाहर निकल कर जंप मारते हुए कैच कर लिया. और यही था मैच का टर्निंग पॉइंट. अगर वह कैच की जगह छक्का हो जाता. तो साउथ अफ्रीका की टीम मुकाबला जीत सकती थी और टीम इंडिया के खिताब का सपना टूट जाता.
What A Catch By Suryakumar Yadav 🔥🔥
— Elvish Army (Fan Account) (@elvisharmy) June 29, 2024
Game changing catch 🥹❤️
Congratulations India 🇮🇳#INDvSA #T20WorldCup pic.twitter.com/2GGj4tgj7N
विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब
टीम इंडिया की ओऱ से बल्लेबाजी में सबसे बड़ा योगदान रहा. दिग्गज विराट कोहली का पूरे वर्ल्ड कप विराट का बल्ला खामोश रहा था. लेकिन जहां जरूरत थी वहां विराट कोहली ने शानदार पारी खेलते हुए टीम इंडिया को एक ऐसे टोटल तक पहुंचाया जहां टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भारत को मैच जिता दिया और दूसरी बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब भी जितवा दिया. 76 रनों की शानदार पारी के चलते विराट कोहली को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया.