T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 अब अपने आखिरी चरण में है. वेस्टइंडीज के बारबाडोस में इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है. इस विश्व कप का समापन समारोह भी बेहद यादगार हुआ है. इस समापन समारोह में कैरेबियन डांस और वाइब्रेंट सॉन्ग्स ने इस विश्व कप फाइनल की शाम को खुशनुमा बना दिया.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल मुकाबले के शुरू होने से पहले ये क्लोसिंग सेरेमनी शुरू हुई, जिसे कैरेबियन स्टाइल में दर्शकों के सामने लाया गया. टी20 विश्व कप 2024 का ये फाइनल बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में शनिवार 29 जून को खेला जा रहा है.


कैरेबियन डांस ने जीता लोगों का दिल


टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल मुकाबले को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक पहुंचे. वहीं इस टूर्नामेंट के समापन समारोह में कई तरह के गानों और नृत्य कला ने लोगों को प्रभावित किया. ये सभी गाने और डांस फॉर्म कैरेबियन संस्कृति को प्रदर्शित कर रहे थे. इस समापन सामरोह ने लोगों के रोमांच को और भी ज्यादा बढ़ा दिया.


भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल


बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला जारी है. दोनों ही टीमें बिना कोई मैच हारे फाइनल तक पहुंची हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच ये मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है.


एक तरफ जहां भारतीय टीम साल 2007 के बाद कोई दूसरा टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई है. वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका अपने ICC खिताब की तलाश में है. दोनों ही टीमों ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है.


यूएस और वेस्टइंडीज में खेला गया वर्ल्ड कप


इस साल 2024 में टी20 विश्व कप यूनाइटेड स्टेट्स और वेस्टइंडीज में आयोजित किए गए. इस विश्व कप का आगाज 2 जून से हुआ था, जो कि 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच फाइनल के साथ समाप्त हो रहा है.


ये भी पढ़ें


IND vs SA Final: बनाए 76 रन, फिर भी विराट के नाम जुड़ा शर्मनाक रिकॉर्ड; घटिया रिकॉर्ड की लिस्ट में सबसे ऊपर पाक प्लेयर