IND vs SA Final: क्या महेंद्र सिंह धौनी का करिश्मा दोहराएंगे रोहित शर्मा, फाइनल मुकाबले में दिलाएंगे जीत?
IND vs SA Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला होने जा रहा है. इससे पहले भारत ने साल 2007 में महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में ये खिताब अपने नाम किया था.
IND vs SA Final: टी 20 विश्व कप 2024 का खुमार दुनियाभर में छाया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच इस विश्व कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार ये महामुकाबला 29 जून की रात 8 बजे शुरू होगा. वहीं हर देशवासी भारतीय क्रिकेट टीम के लिए जीत की दुआ कर रहा है.
साल 2007 के जैसा होगा कमाल
भारतीय टीम के टी 20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचने के साथ ही लोगों में जीत की उम्मीद बंध गई है. इससे पहले साल 2007 में भारत ने ये खिताब अपने नाम किया था. उस समय भारतीय टीम की कमान महेंद्र सिंह धौनी के हाथ में थी और इस साल 2024 के विश्व कप में रोहित शर्मा कप्तानी कर रहे हैं.
टी20 विश्व कप फाइनल 2007
साल 2007 में टी20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया था. इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 157 रन बनाए थे. भारत की ओर से सबसे ज्यादा 75 रन गौतम गंभीर ने बनाए. वहीं कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ने 10 गेंदों में 6 रन बनाए थे. रोहित शर्मा भी इस टीम का हिस्सा थे. रोहित ने इस मैच में 16 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए थे.
विश्व कप के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम भारत के आगे नहीं टिक सकी. पाकिस्तान की टीम 19.3 ओवर में ही 152 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने इस मैच के साथ ही विश्व कप फाइनल भी जीत लिया. महेंद्र सिंह धौनी की कप्तानी में भारत ने ये पहला आईसीसी टूर्नामेंट जीता था.
क्या रोहित शर्मा दोहराएंगे इतिहास?
अब सभी की निगाहें भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा पर टिकी हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी फाइनल में पहुंची थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया के आगे भारतीय टीम को हार सामना करना पड़ा.
लेकिन अब रोहित शर्मा के साथ ही पूरी टीम चाहेगी कि 2007 के इतिहास को फिर एक बार दोहराया जाए और टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी भारत लाई जाए.
ये भी पढ़ें