T20 World Cup 2024 IND vs SA Final: टीम इंडिया इतिहास रचने से महज एक कदम दूर है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा. अगर भारत इस बार खिताब जीत जाता है तो वह दूसरी बार ट्रॉफी जीत लेगा. टीम इंडिया पिछली पांच बार जब-जब फाइनल में पहुंची है उसे हार का सामना करना पड़ा है. टीम इंडिया के पास आईसीसी टूर्नामेंट्स के फाइनल में लगातार चल रही हार का सिलसिला तोड़ने का मौका है.


भारत ने टी20 विश्व कप 2007 में खिताब जीता था. इसके बाद उसने 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीता. टीम इंडिया ने 2013 में चैंपियंस ट्ऱॉफी जीती. लेकिन इसके बाद से उसकी हार का सिलसिला रुक नहीं रहा है. टीम इंडिया 2014 के फाइनल में हार गई थी. इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पाकिस्तान ने हराया. भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 में न्यूजीलैंड ने हराया. इसके बाद 2023 में ऑस्ट्रेलिया ने हराया. ऑस्ट्रेलिया ने वनडे विश्व कप में भी भारत को हराया.


रोहित शर्मा के पास महेंद्र सिंह धोनी वाला कमाल करने का मौका है. टीम इंडिया ने 2007 में धोनी की कप्तानी में टी20 विश्व कप का खिताब जीता था. अब रोहित भी यह कारनामा कर सकते हैं.


दक्षिण अफ्रीका ने इस टी20 विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. दक्षिण अफ्रीका ने लगातार चार ग्रुप मैच जीते थे. इसके बाद उसने सुपर 8 में जगह बनाई. दक्षिण अफ्रीका ने सुपर 8 में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और यूएसए को हराया था. टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 9 विकेट से जीत दर्ज की थी. यह सेमीफाइनल मैच था. अब भारत के साथ फाइनल होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत स्थिति में है. वह भारत को कड़ी टक्कर दे सकती है.  


बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले फाइनल मैच के दौरान बारिश की संभावना है. अगर टॉस से पहले बारिश हुई तो मैच में देरी हो सकती है. हालांकि अच्छी बात है कि इस मैच के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है. अगर यह मैच शनिवार को नहीं हो सका तो रविवार को खेला जाएगा.


यह भी पढ़ें : IND vs SA Final: रनों की होगी बारिश या उखड़ेंगे स्टम्प्स, भारत-दक्षिण अफ्रीका फाइनल में किसका साथ देगी पिच?