IND vs SA Final: फाइनल में इन 5 खिलाड़ियों पर रहेंगी पूरी दुनिया की नजरें, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख
IND vs SA Final: भारत बनाम साउथ अफ्रीका T20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में पूरी दुनिया की नजर इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी. जो अकेले अपने ही दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं.
IND vs SA Final: आज यानी 29 जून को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है. यह मुकाबला वेस्टइंडीज के बारबाडोस स्टेडियम में खेला जाएगा. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही टीमें अब तक वर्ल्ड कप में एक भी मुकाबला नहीं हारी हैं.
सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को एक तरफ मात दी थी. तो वहीं भारतीय टीम ने भी इंग्लैंड को बड़े ही शानदार तरीके से हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. साल 2014 के बाद भारतीय टीम तीसरी बार T20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगी.
तो वहीं साउथ अफ्रीका पहली बार किसी भी वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेलेगी. दोनों ही टीम में वर्ल्ड कप में शानदार फार्म में चल रही हैं. लेकिन पूरी दुनिया की नजर इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी. जो अकेले अपने ही दम पर मैच का रुख पलटने का दम रखते हैं.
रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा T20 वर्ल्ड कप हिस्ट्री के दूसरे ऐसे प्लेयर है. जिन्होंने अब तक हुए सभी T20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया है. पिछले साल 19 नवंबर को भारतीय टीम वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी. उस हार के जख्म अभी भी रोहित शर्मा भूल नहीं होंगे. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप में न सिर्फ शानदार कप्तानी की है. बल्कि बल्ले से भी विरोधी टीमों को नेस्तनाबूद किया है. कप्तान रोहित शर्मा ने पिछले दोनों मैचों में फिफ्टी मारी है.
रोहित शर्मा ने इस वर्ल्ड कप की सात परियों में 41.33 की औसत और 155.97 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 248 रन बनाए हैं. टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर है. फाइनल मुकाबले में भी पूरी दुनिया की नजरें रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर रहेगी. अगर रोहित शर्मा टीम इंडिया को अच्छा स्टार्ट देते हैं. तो फिर टीम इंडिया के खिताबी सपने को पूरा करने से रोकना साउथ अफ्रीका के लिए बहुत मुश्किल होगा.
जसप्रीत बुमराह
बोलिंग इंपैक्ट की बात की जाए तो जसप्रीत बुमराह इस वक्त दुनिया के नंबर एक गेंदबाज. इस वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह ने बेहद शानदार प्रदर्शन किया है. जब भी कप्तान रोहित शर्मा को विकेट की जरूरत हुई है तब उन्होंने बोल जसप्रीत बुमराह के हाथों में थमाई है. बुमराह T20 वर्ल्ड कप 2024 की टॉप विकेट टेकर लिस्ट के टॉप फाइव में शामिल है. उन्होंने सात मुकाबले खेले हैं. जिनमें में मात्र 4.5 की इकोनॉमी से 13 विकेट अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया को फाइनल जीतना है तो जसप्रीत बुमराह इसी एक्यूरेसी के साथ गेंदबाजी करनी होगी.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के तुरुप के इक्के साबित हुए हैं. वेस्टइंडीज लेग में वर्ल्ड कप की शुरुआत करने वाले कुलदीप यादव ने अमेरिका में हुए मुकाबलों में से एक भी मुकाबला नहीं खेला था. लेकिन बावजूद उसके उनके बोलिंग आंकड़े हैरान करने वाले हैं. कुलदीप यादव ने अब तक खेले गए चार मुकाबलों में 5.87 की इकोनॉमी से रन देते हुए 10 विकेट चटकाए हैं. सेमीफाइनल मुकाबले में भी उन्होंने अक्षर पटेल के साथ मिलकर इंग्लैंड टीम की कमर तोड़ दी थी. फाइनल मुकाबले में सबकी नज़रें कुलदीप यादव की गेंदबाजी पर रहेंगी.
क्विंटन डि कॉक
क्विंटन डि कॉक इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डेविड मिलर के बाद क्विंटन डी कॉक साउथ अफ्रीका की टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज हैं. पेस और स्पिन दोनों ही गेंदबाजों को बेहतर तरीके से खेलते हैं. उन्होंने अब तक खेल वर्ल्ड कप के आठ मुकाबले में 25.50 की औसत और 143.66 की स्ट्राइक रेट से 204 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल है. डिकॉक के पास आईपीएल का भी अच्छा खासा अनुभव है. ऐसे में उनके पास साउथ अफ्रीका टीम को एक अच्छी शुरुआत देने का जिम्मा होगा. अगर डिकॉक का बल्ला चल जाता है. तो फिर भारतीय टीम को मुश्किल हो सकती है.
एनरिक नॉर्खिया
इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की ताकत उनकी बल्लेबाजी नहीं बल्कि गेंदबाजी है. खास तौर पर साउथ अफ्रीका की पेस बैटरी. जिसमें सबसे मजबूत कड़ी है एनरिक नॉर्खिया. उन्होंने 8 मैचों में 5.64 की इकोनॉमी से 13 विकेट चटकाए हैं. एनरिक नॉर्खिया की उनकी तेज स्पीड है. और बारबाडोस की पिच पर एनरिक नॉर्खिया भारतीय बल्लेबाजों को अच्छा खासा परेशान कर सकते हैं.
सुपर 8 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले में भी जब लग रहा था. साउथ अफ्रीका मुकाबला हार जाएगी. तब एनरिक नॉर्खिया अपनी शानदार गेंदबाजी से टीम को मुकाबले में वापस लेकर आए थे. एनरिक नॉर्खिया पावर प्ले में ही भारतीय टीम के एक दो विकेट चटका देते हैं. तो अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख सकते हैं.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: अगर फाइनल में 'फ्लॉप' हुए विराट कोहली तो साबित होगा करियर का आखिरी मैच? इसलिए हो सकते हैं बाहर