IND vs SA Final Weather: बारबाडोस में बिल्कुल साफ है मौसम, पहले हो रही थी झमाझम बारिश; लेकिन अब एकदम साफ है आसमान
IND vs SA Final Weather: फाइनल से पहले बारबाडोस के मौसम की बात की जाए तो कल रात को बारिश जरूर हुई थी. लेकिन फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है आसमान खुला हुआ है. यानी मुकाबला अपने तय समय पर शुरू हो सकता है.

IND vs SA Final Weather: T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला वेस्ट इंडीज के कैनिंग्सटन ओवल के स्टेडियम, ब्रिज टाउन बारबाडोस में खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें खिताब अपने नाम करने के लिए मैदान में उतरेंगी. इस महामुकाबले से पहले बारिश के काफी अनुमान लगाए जा रहे हैं. इसीलिए फाइनल मुकाबले के लिए रिजर्व डे भी रखा गया है.
हालांकि बारबाडोस के मौसम की बात की जाए तो कल रात को बारिश जरूर हुई थी. लेकिन फिलहाल मौसम बिल्कुल साफ है आसमान खुला हुआ है. यानी अनुमान यही है कि मुकाबला अपने तय समय पर शुरू हो सकता है. भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें दोनों ही इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय हैं. लेकिन आज एक टीम को हार का सामना करना होगा. तो वहीं दूसरे के नाम खिताब सजेगा.
बारबाडोस का मौसम बिल्कुल साफ
T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मुकाबला आज वेस्टइंडीज के बारबाडोस ब्रिज टाउन में केनिंग्सटन ओवल मैदान में खेला जाना है. मुकाबले के लिए दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार है. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए सेमी फाइनल मुकाबले में भी बारिश ने खलल डाला था. हालांकि बारिश होने के बावजूद भी मुकाबला पूरे 20-20 ओवर का हुआ था. जिसमें भारतीय टीम ने बड़े ही शानदार तरीके से जीत हासिल की थी.
फाइनल मुकाबले में भी बारिश के खतरा बना हुआ है. लेकिन अगर शनिवार के दिन बारिश की वजह से खेल नहीं हो पता है. तो फाइनल मुकाबले के लिए 30 जून यानी रविवार का दिन रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है. लेकिन फिलहाल इसकी नौबत आती नहीं दिख रही है. बारबाडोस में मौसम अभी एकदम साफ है. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और वर्तमान कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बारबाडोस से कुछ देर पहले ही मौसम का अपडेट देते हुए एक वीडियो शेयर किया है.
It rained YESTERDAY
— DK (@DineshKarthik) June 29, 2024
As of now, Weather looks SOLID
perfect weather for playing conditions #T20WorldCup #T20WorldCup2024 #INDvsSAFinal #CricketTwitter pic.twitter.com/U2UFm31r1t
IND vs SA हेड टू हेड T20I मुकाबले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक कुल 26 T20 अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं. इनमें से 14 मुकाबलों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है. तो वहीं 11 मुकाबले साउथ अफ्रीका के नाम रहे हैं. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है. T20 वर्ल्ड कप में हेड टू हेड मुकाबले की बात की जाए तो दोनों टीमों के बीच 6 मुकाबले हुए हैं. जिनमें से 4 भारतीय टीम जीती है. तो वहीं 2 साउथ अफ्रीका.
वहीं अगर दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले की बात की जाए टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को बड़े ही शानदार तरीके से हराकर 106 रनों से हराकर मुकाबला अपने नाम किया था. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने मुकाबले में शतक जमाया था. टीम इंडिया को एक बार फिर सूर्यकुमार यादव से ऐसी ही पारी की उम्मीद होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

