Virat Kohli heated argument with Temba Bavuma: विराट कोहली अब किसी भी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान नहीं हैं, लेकिन मैदान पर उनकी आक्रामकता में कोई कमी नहीं आई है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 51 रनों की पारी खेलने के पहले कोहली की तेंबा बावुमा से बहस हो गई. ये वाकया दक्षिण अफ्रीका की पारी के 36वें ओवर में हुआ. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ओवर की चौथी बॉल फेंकी. दक्षिण अफ्रीकी कप्तान तेंबा बावुमा ने कवर की ओर शॉट मारा. वहां खड़े कोहली ने गेंद को पकड़ते हुए सीधे स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया. बावुमा को गेंद लगते-लगते बच गई. इसके बाद उन्होंने विराट कोहली से कुछ कहा. कोहली ने अपने ही अंदाज में अफ्रीकी कप्तान को जवाब दिया.






बावुमा ने खेली शतकीय पारी


मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. टीम की शुरुआत खराब रही. 68 रन पर उसके तीन विकेट गिर चुके थे. इसके बाद बावुमा ने वान डर डुसें के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 204 रन की साझेदारी कर दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. वान डर डुसें ने नाबाद 129 और बावुमा ने 110 रनों की पारी खेली. 


दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 50 ओवर में 297 रनों का टारगेट दिया. टीम इंडिया जवाब में 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन ही बना सकी और उसे 31 रनों से हार का सामना करना पड़ा. दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार को पार्ल में खेला जाएगा.


ये भी पढ़ें-IPL 2022: कोहली की RCB के सबसे बड़े मैच विनर को खरीदेगी सनराइजर्स हैदराबाद! इन तीन वजहों से लगाएगी दांव


ICC Test Rankings: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा झटका, छिन गया नंबर 1 का ताज