IND vs SA: दूसरे मैच में पुजारा का कट सकता है 'पत्ता', पूर्व दिग्गज बोले इन खिलाड़ियों को मिलना चाहिए मौका
IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम ने पहले दिन अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) एक बार फिर फ्लॉप रहे. वे बिना खाता खोले आउट हो गए.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने पहली पारी में 327 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) ने 123 रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) ने 60 रनों की पारी खेली. उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंच पाया. पिछले लंबे समय से फ्लॉप चल रहे चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस मैच में खाता तक नहीं खोल पाए. उन्हें लेकर कई दिग्गजों ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसी बीच पूर्व खिलाड़ी मदनलाल (Madan Lal) ने पुजारा को लेकर बड़ा बयान दिया है.
पुजारा को लेकर क्या बोले मदन लाल?
टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर मदनलाल ने कहा है कि पुजारा पहले मुकाबले में जिस तरह से आउट हुए, उससे यह साफ कहा जा सकता है कि वह खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में टीम इंडिया में कई ऐसे युवा खिलाड़ी मौजूद हैं, जो पुजारा की जगह नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं. मदनलाल के मुताबिक युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि श्रेयस अय्यर ने अपने डेब्यू मैच में ही शतक और अर्धशतक लगाकर बढ़िया प्रदर्शन किया था, जबकि हनुमा विहारी ने टीम ए की तरफ से खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका में बढ़िया प्रदर्शन किया.
चेतेश्वर पुजारा लंबे समय से अपनी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं, इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट और कप्तान उन पर लगातार भरोसा जता रहे हैं. लेकिन जब टीम में अच्छी फॉर्म वाले युवा बल्लेबाज मौजूद हैं, तब पुजारा को लेकर सवाल उठना लाजिमी है. अगर पुजारा इस मैच की दूसरी पारी में भी फ्लॉप रहे, तो अगले मैच में उनका पत्ता कर सकता है. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने पहली पारी में 48 रन बनाए और सभी की निगाहें उनकी दूसरी पारी पर होंगी. अगर इन दोनों खिलाड़ियों ने दूसरी पारी में अच्छा प्रदर्शन नहीं किया, तो अगले मैच में इन दोनों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलना काफी मुश्किल हो जाएगा.