Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला जा रहा है. पहले दिन टॉस जीतकर भारत ने 3 विकेट खोकर 272 रन बनाए, जबकि दूसरा दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. रुक रुक कर दिन भर बारिश होती रही, जिसकी वजह से दूसरे दिन का खेल रद्द करना पड़ा. पहले दिन भारतीय टीम के ओपनर्स मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) और केएल राहुल (KL Rahul) का जलवा रहा. मयंक ने 60 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि राहुल 122 रन बनाकर नाबाद हैं. इस मैच में चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) बिना खाता खोले आउट हो गए और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) केवल 35 रनों का योगदान दे सके. 


कोहली को लेकर यह बोले पूर्व बल्लेबाज कोच


विराट कोहली के आउट होने की चर्चा क्रिकेट जगत में खूब चल रही है. दरअसल विराट कोहली ने 2019 के बाद अब तक क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं लगाया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में वे अच्छी लय में नजर आए, लेकिन अचानक स्लिप में कैच देकर पवेलियन लौट गए. पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने कोहली की फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने यह भी बताया है कि आखिर कोहली क्यों फ्लॉप हो रहे हैं.


संजय बांगर ने एक स्पोर्ट्स चैनल से बातचीत के दौरान कहा कि भारतीय कप्तान फ्रंट फुट पर खेलना ज्यादा पसंद करते हैं. हालांकि दक्षिण अफ्रीका की पिचों पर आप केवल फ्रंट फुट पर निर्भर नहीं रह सकते. बांगर का मानना है कि विराट कोहली को बैकफुट पर जाकर खेलने की जरूरत है. अगर कोहली ऐसा करेंगे तो वे बड़ा स्कोर बनाने में सफल हो सकते हैं. पूर्व कोच ने कहा कि जब आप फ्रंट फुट पर ज्यादा निर्भर करते हैं, तो गेंदबाज आपको बाहर की तरफ खिलाना पसंद करता है और गेंद बाहरी किनारा लेकर स्लिप या विकेटकीपर के पास चली जाती है. ऐसे में बल्लेबाज अपना विकेट खो देता है. 


विराट कोहली ने आखरी बार साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में खेले गए टेस्ट मैच के दौरान शतक लगाया था. तब से अब तक करीब 2 साल हो चुके हैं, लेकिन कोहली के बल्ले से एक भी शतक नहीं निकला है. सभी उम्मीद कर रहे थे कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली पारी में कोहली बड़ा स्कोर बनाएंगे लेकिन वह केवल 35 रनों का योगदान दे सके.