IND vs SA: भारत (India) और दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के बीच खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मेजबान टीम ने 31 रनों से जीत हासिल कर ली. अफ्रीकी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत को 297 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारतीय टीम हासिल नहीं कर सकी. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) चोट की वजह से इस सीरीज से बाहर हैं और उनकी जगह केएल राहुल (KL Rahul) को कप्तानी सौंपी गई है. पहले मैच में राहुल ने कई ऐसे फैसले लिए, जिनकी वजह से टीम इंडिया के हाथ से यह मैच निकल गया. राहुल की कप्तानी को लेकर तमाम दिग्गज अपनी राय जाहिर कर रहे हैं. 


क्या बोले सलमान बट्ट? 


पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट्ट ने अपने यूट्यूब चैनल के जरिए केएल राहुल की कप्तानी की खामियां उजागर की हैं. सलमान बट्ट ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मुकाबले में भारतीय टीम में विश्वास और एनर्जी की कमी दिखी. खासतौर से कप्तान केएल राहुल टीम में उस तरह की एनर्जी नहीं ला पाए, जो विराट कोहली करने में कामयाब रहते थे. पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का मानना है कि राहुल ने मैच के दौरान कुछ अलग करने की कोशिश नहीं की, जिसकी वजह से मेजबान टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई. 


IND vs SA: शुरुआती विकेट दिलाने में नाकाम साबित हो रहे थे बुमराह, ढाई साल बाद पावरप्ले में मिला विकेट


मिडिल ऑर्डर को लेकर यह बोले


सलमान बट ने ऋषभ पंत की आलोचना की और कहा कि उनकी जगह टीम इंडिया को किसी एक बल्लेबाज को टीम में शामिल करना चाहिए. उनके मुताबिक केएल राहुल को विकेटकीपिंग करनी चाहिए और रुतुराज गायकवाड़ या ईशान किशन को एक अतिरिक्त बल्लेबाज के रूप में जोड़ना चाहिए. ये दोनों खिलाड़ी ओपनिंग करने में सक्षम हैं. अगर ऐसा किया गया तो इससे भारतीय टीम के मध्यक्रम को काफी मजबूती मिलेगी. सलमान बट्ट ने भुवनेश्वर की जगह किसी तेज गति वाले गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की सलाह दी.


यह भी पढ़ेंः ICC Test Rankings: आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में टीम इंडिया को बड़ा झटका, छिन गया नंबर 1 का ताज