Ind vs SA : कोलकाता के रास्ते स्वदेश लौटेगी साउथ अफ्रीकी टीम
साउथ अफ्रीका की टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी. भारत दौरे पर आई अफ्रीकी टीम को यहां तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोराना वायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई.
कोलकाता: दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम कोलकाता के रास्ते मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी. मेहमान टीम को भारत दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी लेकिन कोराना वायरस के कारण यह सीरीज रद्द कर दी गई. बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने आईएएनएस से कहा कि साउथ अफ्रीका की टीम अब सोमवार को कोलकाता पहुंचेगी और फिर मंगलवार को स्वदेश के लिए रवाना होगी.
तय कार्यक्रम के मुताबिक अफ्रीकी टीम दुबई के रास्ते स्वदेश पहुंचेगी. डालमिया ने कहा, "वे (दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम) सोमवार को यहां पहुंचेगी और अगले दिन सुबह स्वदेश के लिए रवाना होगी. बीसीसीआई एयरपोर्ट के पास ही उनके रहने की इंतजार कर रहे हैं. हमने इस बारे में मुख्यमंत्री से भी बातचीत की है."
भारत और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट टीमों के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में खेला जाना था लेकिन बारिश के कारण यह मैच नहीं हो सका था. इसके बाद लखनऊ में दूसरा वनडे 15 मार्च और तीसरा वनडे कोलकाता में 18 मार्च को खेला जाना था और कोरोना वायरस के कारण बाद में उसे भी रद्द कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें:
सौराष्ट को रणजी चैंपियन बनाने वाले उनादकट ने की सगाई, पुजारा ने भी दी बधाई
टीम कल्चर में बदलाव लाना चाहते हैं नए कप्तान तमीम, हर खिलाड़ी से करवाना चाहते है बेस्ट प्रदर्शन