IND vs SA: कटक टी20 में 81 रनों की पारी खेलने वाले Heinrich Klaasen ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
IND vs SA 2nd T20: कटक में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.
IND vs SA 2nd T20, Heinrich Klaasen: दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) को उम्मीद है कि दूसरे टी20 में भारत के खिलाफ मैच विजेता पारी खेलने से उन्हें अपना इंटरनेशनल करियर लंबा खींचने में मदद मिलेगी.
पिछले साल टी20 विश्व कप के बाद टीम से बाहर किये गये क्लासेन को इसके बाद वनडे टीम में भी जगह नहीं मिली और उन्हें केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों से भी बाहर कर दिया गया. हालांकि, रविवार को दूसरे टी20 से पहले क्विंटन डिकॉक की कलाई में चोट लगने से उन्हें मौका मिला, जिसका उन्होंने पूरा फायदा उठाकर 46 गेंदों में 81 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई.
हेनरिक क्लासेन ने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था. मैंने सकारात्मक रहकर अपना नेचुरल गेम खेलने का फैसला किया. मेरी यह रणनीति कारगर साबित हुई." उन्होंने आगे कहा, "यह ईश्वर का आशीर्वाद है कि मैंने अपने करियर के ऐसे मोड़ पर यह पारी खेली. इसलिए उम्मीद है कि यह मेरे करियर को थोड़ा और लंबा खींच देगी."
दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता कटक टी20
कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी20 में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफ्रीकी टीम ने 10 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य का पीछा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका के लिए हेनरिक क्लासेन ने 46 गेंदों में 81 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
यह भी पढ़ें-
Moeen Ali ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास वापस लिया, पाकिस्तान की जमीन पर खेलना चाहते हैं मैच