IND vs SA: केपटाउन के होटल स्टाफ ने टीम इंडिया को कुछ इस तरह दिया फेयरवेल, लोकल डांस के साथ कहा गुड बाय
IND vs SA Match: केपटाउन में भारतीय टीम जिस होटल में ठहरी हुई थी, वहां के स्टाफ मेंबर्स ने एक लोकल डांस के साथ मेहमान टीम का शुक्रिया अदा किया और उन्हें गुडबाय कहा. सीरीज का आखिरी मैच टीम इंडिया सिर्फ 4 रन से हार गई.
IND vs SA: केपटाउन वनडे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक तगड़ी लड़ाई के साथ टीम इंडिया (Team India) ने अपने दौरे का अंत किया. सीरीज का आखिरी वनडे भारतीय टीम सिर्फ 4 रन से हार गई और मेजबान देश ने तीनों मैच जीत कर एक शानदार क्लीन स्वीप (IND vs SA Series) अपने नाम किया. हालांकि एक सुखद अंत के लिए केपटाउन के होटल स्टाफ ने भारतीय खिलाड़ियों को फेयरवेल के दौरान एक प्यार भरा मैसेज जरूर दिया है.
दरअसल, भारतीय टीम (Indian Team) जिस होटल में ठहरी हुई थी वहां के स्टाफ मेंबर्स ने एक लोकल डांस के साथ मेहमान टीम का शुक्रिया अदा किया और उन्हें गुडबाय कहा. भारत के लिए केपटाउन वनडे शानदार पारी खेलने वाले दीपक चाहर (Deepak Chahar) ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उनके डांस का वीडियो शेयर किया है. स्टोरी के साथ भारतीय खिलाड़ी ने भी उन्हें धन्यवाद कहा.
बता दें कि चाहर ने आखिरी वनडे में टीम इंडिया को जीत की दहलीज तक लगभग पहुंचा ही दिया था, लेकिन वो मैच को फिनिश नहीं कर पाए और 54 रन पर अपना विकेट गंवा बैठे. इस हरफनमौला खिलाड़ी को सिर्फ आखिरी मैच में टीम में जगह गई थी, जिसमें उन्होंने बल्ले के साथ-साथ दो विकेट चटकाकर गेंदबाजी में अहम योगदान दिया. इस शानदार प्रदर्शन के बाद दीपक चाहर की मंगेतर जया भारद्वाज (Jaya Bhardwaj) ने उनके लिए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया. जया ने इस पोस्ट में खिलाड़ी की सफलता के पीछे की उनकी कड़ी मेहनत का जिक्र किया है. साथ उन्होंने कहा कि उन्हें दीपक पर गर्व है.
View this post on Instagram
भारतीय टीम लौटी खाली हाथ
इस दौरे में टीम इंडिया ने तीन टेस्ट और इतने ही मैचों की वनडे सीरीज खेली. टेस्ट सीरीज का पहला मैच जीतने के बाद भारत के हाथ कोई सफलता नहीं लगी. टेस्ट सीरीज 2-1 से और वनडे सीरीज 3-0 से हारने के बाद भारत को खाली हाथ स्वदेश लौटना पड़ा है.
टीम इंडिया की अगली सीरीज
भारतीय टीम अपनी अगली सीरीज में वेस्टइंडिज (IND vs WI) की मेजबानी करेगी. इस दौरे में तीन मैचों की वनडे सीरीज और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दौरे की शुरुआत अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 6 फरवरी को होने वाले पहले वनडे मैच से होगी. वनडे सीरीज के सभी मैच अहमदाबाद में खेले जाएंगे, जबकि टी20 सीरीज के सभी मैच कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर खेले जाएंगे.