India vs South Africa: भारतीय क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के दौरे पर गई हुई है, जहां टीम इंडिया सबसे पहले टी20, फिर वनडे और लास्ट में टेस्ट सीरीज खेलने वाली है. इस दौरे पर टी20 सीरीज की शुरुआत तो हो चुकी है, और पहले दो मैच खत्म हो भी चुके हैं.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था, और दूसरे टी20 मैच में भी डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से मेज़बान टीम साउथ अफ्रीका ने आसानी से भारत को हरा दिया. इसका मतलब है कि इस दौरे पर टीम इंडिया को अपनी पहली जीत दर्ज करने के लिए तीसरे टी20 मैच का ही इंतजार करना पड़ेगा. हालांकि, दूसरे मैच में मिली करारी हार के बाद टीम इंडिया को वापसी करने के लिए अपनी रणनीतियों में कुछ बदलाव करना पड़ सकता है.
भारत के गेंदबाजों ने किया निराश
भारतीय क्रिकेट टीम के नए टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती हैं, क्योंकि दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया की गेंदबाजी काफी साधारण नज़र आई. हालांकि, इसके पीछे मौसम और पिच की परिस्थितियां भी एक कारण हैं, लेकिन फिर भी गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए, जिसके कारण साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 13.5 ओवर में ही 154 रन बना डाले.
भारत की ओर से इस मैच में अर्शदीप सिंह सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए, जिन्होंने सिर्फ 2 ओवर में 15.50 की इकोनॉमी रेट से 31 रन खर्च किए. उनके अलावा मुकेश कुमार ने भी 11.30 की इकोनॉमी रेट से 3 ओवर में 34 रन खर्च किए, और 2 विकेट हासिल किए.
वहीं, रविंद्र जडेजा ने 2.5 ओवर में 9.90 की इकोनॉमी रेट से 28 रन खर्च किए. मोहम्मद सिराज ने भी 3 ओवर में 9 की इकोनॉमी रेट से 27 रन खर्च किए, और एक विकेट हासिल किए. इस मैच में भारत की ओर से सबसे किफायती गेंदबाज कुलदीप यादव साबित हुए, जिन्होंने 3 ओवर में 8.70 की इकोनॉमी रेट से कुल 26 रन खर्च किए, और 1 विकेट हासिल किए.
टीम इंडिया में दो बदलाव होने की संभावना
गेंदबाजों के इस इन आंकड़ों को देखने के बाद लगता है कि सूर्यकुमार यादव को किसी भी तरह से अपने नंबर-1 टी20 गेंदबाज रवि बिश्नोई को प्लेइंग इलेवन में लाना ही होगा. बिश्नोई ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की थी, और इसलिए उन्हें तीसरे टी20 मैच में मौका देने से टीम इंडिया की वापसी हो सकती है.
इसके अलावा टीम इंडिया की बल्लेबाजी में भी ऋतुराज गायकवाड़ को भी फिट करना जरूरी है, क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए टी20 सीरीज में काफी रन बनाए थे, और शतक भी जड़ा था. लिहाजा, उनका ओपनिंग क्रम में रहना जरूरी है. अब देखना होगा कि सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में इन दोनों खिलाड़ियों को फिट कैसे करते हैं, और क्या इन्हें फिट करने के बाद टीम इंडिया इस सीरीज में वापसी कर पाती है या नहीं.