IND vs SA: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, मिलर और मार्करम रहे जीत के हीरो
T20 WC 2022, Match 30, IND vs SA: भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
Pakistan vs Netherlands, 29th Match, Super 12 Group 2: 2022 टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) में आज की तीसरा मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम 4 बजे मुकाबले का टॉस होगा और साढ़े चार बजे मैच शुरू होगा.
भारतीय टीम अब तक कुल 2 मैच खेल चुकी है, जिसमें टीम को दोनों में जीत हासिल हुई है. वहीं अब टीम अपना अगला मैच आज यानी 30 अक्टूबर, रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पर्थ में खेलेगी. दोनों के बीच होने वाला ये मुकाबला काफी दिलचस्प होगा. दोनों के बीच टी20 इंटरनेशनल में काफी अच्छे आकड़े हैं. आज दोनों टीमों के बीच 24वां टी20 इंटरनेशनल मैच खेल जाएगा. अभी तक कुल 23 मैचों में 13 मैच भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका ने कुल 9 मैच जीते हैं और एक मैच बेनतीजा रहा है.
भारतीय टीम ने अपना पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीता था. वहीं, अगले मैच में टीम ने नीदरलैंड्स के शिकस्त दी थी. दोनों मैचों में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने नाबाद पारी खेली थी. अभी तक दो मैचों में कोहली के बल्ले से कुल 144 रन निकल चुके हैं.
हेड टू हेड
दोनों टीमों के बीच यह 24वां टी20 इंटरनेशनल मैच होगा. इससे पहले हुए 23 मैचों में टीम इंडिया का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम ने 13 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका के हिस्से 9 जीत आई है. एक मैच बेनतीजा रहा है.
पिच रिपोर्ट
पर्थ में होने वाले इस मुकाबले में गेंदबाजों को काफी मदद मिल सकती है. पर्थ की पिच पर तेज गेंदबाजों को अच्छा खासा उछाल मिलता है. हालांकि दूसरी इनिंग में यहां बल्लेबाजी थोड़ी आसान हो जाती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
दक्षिण अफ्रीका की संभावित प्लेइंग इलेवन- क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रीले रोसो, एडन मार्करम, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, वेन पार्नेल, मार्को जानसेन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे और तबरेज़ शम्सी.
दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया
IND vs SA: पर्थ में खेले गए 2022 टी20 वर्ल्ड कप के 30वें मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को 5 विकेट से हरा दिया. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल की तरफ मज़बूती से कदम बढ़ाया है. भारत ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने अंतिम ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. दक्षिण अफ्रीका की इस जीत के हीरो रहे एडन मार्करम और डेविड मिलर. मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की बदौलत 52 रन बनाए. वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. दक्षिण अफ्रीका की इस विश्व कप में यह दूसरी जीत है और उसके पांच अंक हो गए हैं.