Virat Kohli Captaincy Records: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच खेला गया पहला टेस्ट मुकाबला बेहद रोमांचक रहा. मैच के आखिरी दिन भारतीय टीम ने 113 रनों की बड़ी जीत हासिल कर ली. विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुवाई में टीम इंडिया ने पहले मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और मेजबान टीम को वापसी करने का कोई मौका नहीं दिया. सेंचुरियन में मिली यह जीत ऐतिहासिक है, क्योंकि लंबे समय बाद टीम ने प्रोटियाज टीम को उसके घर में हराया है. इस मैच में कप्तान कोहली के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हो गए. इन रिकॉर्ड्स को जान लेते हैं.
1. दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर भारतीय टीम ने चौथी बार मैच जीता है. खास बात यह है कि विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा दूसरी बार हुआ है. इससे पहले राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टीम ने एक-एक टेस्ट मैच में जीत हासिल की थी. कोहली की कप्तानी में अफ्रीका में यह दूसरी जीत है. अगर टीम इंडिया इस सीरीज को जीतने में कामयाब रही, तो कोहली के नाम दक्षिण अफ्रीका में पहली सीरीज जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा.
2. कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया ने 40वां टेस्ट मुकाबला अपने नाम कर लिया है. कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा मैच जीतने के मामले में वे चौथे नंबर पर आ गए हैं. पहले नंबर पर ग्रीम स्मिथ (53), रिकी पोंटिंग (48) दूसरे और स्टीव वॉ (41) तीसरे नंबर पर हैं. कोहली इस सीरीज में स्टीव वॉ का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.
3 जनवरी से खेला जाएगा दूसरा टेस्ट मुकाबला
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला जोहानिसबर्ग में 3 जनवरी से खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया इस मैच को जीतने में कामयाब रही तो सीरीज पर कब्जा कर लेगी. भारतीय टीम अब तक दक्षिण अफ्रीकी सरजमीं पर एक भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. ऐसे में भारतीय टीम सीरीज जीतकर इतिहास रचना चाहेगी.