India vs South Africa ODI Series: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 19 जनवरी से वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मुकाबला पार्ल में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया ने अब तक 3 वनडे खेले हैं. इस दौरान भारत ने दो मैच जीते और एक टाई रहा है. दिलचस्प बात यह है कि पार्ल के बोलैंड पार्क मैदान पर पहली बार भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आमने-सामने होंगी. भारत को इसी मैदान पर नीदरलैंड्स की टीम ने 210 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. आइए आपको बताते हैं उस मैच का दिलचस्प किस्सा...


साल 2003. आईसीसी विश्व कप का 7वां मैच. सौरव गांगुली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. कप्तान गांगुली और सचिन तेंदुलकर ओपनिंग करने आए. गांगुली और सचिन दोनों को ही नीदरलैंड्स के गेंदबाजों ने बांध रखा था. वे आसानी से रन नहीं बना पा रहे थे. रोलैंड लेफ़ेब्व्रे ने इसका फायदा उठाया और गांगुली को आउट कर दिया. गांगुली 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


Indian Army Day के मौके पर Yuvraj Singh ने सेना का बढ़ाया हौंसला, इस बात के लिए जवानों को कहा शुक्रिया


सौरव गांगुली के आउट होने के बाद वीरेंद्र सहवाग क्रीज पर पहुंचे. लेकिन वे भी क्रीज पर ज्यादा देर नहीं टिक सके और 6 रन बनाकर आउट हो गए. इसी तरह राहुल द्रविड़ 17 और युवराज सिंह 37 रन बनाकर आउट हुए. मोहम्मद कैफ भी 6 रन ही बना सके. सचिन ने 72 गेंदों का सामना करते हुए 52 रनों की उपयोगी पारी खेली. जबकि दिनेश मोंगिया ने 42 रनों का योगदान दिया. इस तरह भारतीय टीम 48.5 ओवरों में 204 रन बनाकर आउट हो गई.


IND vs SA: सीरीज में एक बार भी 250 रन तक नहीं पहुंचा दक्षिण अफ्रीका, फिर भी जीती बाजी, टेस्ट क्रिकेट में पहली बार हुआ ऐसा


भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स के लिए भी राह आसान नहीं थी. भारतीय गेंदबाजों के सामने नीदरलैंड्स की पारी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. टीम के 7 खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए और आउट हो गए. ओपनर दान वैन बंज ने 62 रन बनाए थे. इसके अलावा 7 खिलाड़ी अधिकतम 3 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए. भारत ने नीदलैंड्स को 136 रनों पर ढेर कर दिया और मुकाबला 68 रनों से जीत लिया.