India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 28 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला पहला टी20 मुकाबला तिरुवनंतपुरम के राजसी ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच पर संकट के बादल छा गए हैं. मैच से पहले केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) बिजली के बकाया बिल को लेकर परेशान है. 


भारत के खिलाफ पहले टी20 क्रिकेट मैच के लिए मेहमान दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम की मेजबानी करने के लिए राजसी ग्रीनफील्ड स्टेडियम तो तैयार है. लेकिन केरल राज्य बिजली बोर्ड (केएसईबी) ने बिलों का भुगतान न करने पर बिजली की आपूर्ति काट दी है. तय कार्यक्रम के मुताबिक तीन सीरीज के टूनार्मेंट का पहला मैच यहां 28 सितंबर से शुरू हो रहा है.


केएसईबी के 2.50 करोड़ रुपये के बकाया के साथ, केरल जल प्राधिकरण भी पानी की आपूर्ति को बंद करने की धमकी दे रहा है. देखा जाए तो, खराब वित्तीय स्थिति के कारण स्टेडियम के मालिकों के लिए मुश्किलों का अंबार लग गया है. कोरोना महामारी का भी इसमें अहम रोल रहा है.


केरल क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए), मेगा इवेंट की मेजबानी कर रहा है, जहां लगभग 50,000 दर्शकों की रिकॉर्ड भीड़ की उम्मीद है. लेकिन मैच से पहले इन समस्याओं पर केसीए ने चिंता जताई है. स्टेडियम की बिजली गुल होने के बाद इस पर समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई. केसीए को उम्मीद है कि चीजें सुलझ जाएंगी और बिजली जल्द ही बहाल हो जाएगी. क्योंकि, केसीए को राज्य सरकार के हस्तक्षेप की उम्मीद है.


अब तक, ग्रीनफील्ड स्टेडियम ने चार टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी की है जिसमें भारत का 3-1 से जीत का रिकॉर्ड है. वेस्टइंडीज के खिलाफ यहां हुए आखिरी मैच में घरेलू टीम हार गई थी. स्टेडियम की बात करें तो 2015 के राष्ट्रीय खेलों के लिए इसकी स्थापना की गई थी.


यह भी पढ़ें...


Ramiz Raja: भारतीय पत्रकार पर भड़कने वाले मामले पर PCB चीफ ने दी सफाई, बोले- 'उनका सवाल ही उकसाने वाला था'


Substitution Rule in Cricket: फुटबॉल की तरह क्रिकेट में भी दिखेंगे सब्स्टिट्यूट, घरेलू T20 में BCCI करेगा प्रयोग