IND vs SA: जब भारत ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप मैच में बुरी तरह दी थी शिकस्त, धवन ने जड़ा था शतक
World Cup 2023: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को विश्व कप 2015 के एक मुकाबले में बुरी तरह हराया था. अब एक बार फिर से दोनों टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
India vs South Africa World Cup 2023: टीम इंडिया का विश्व कप 2023 में अभी तक शानदार सफर रहा है. भारत ने 7 मैच खेले हैं और सभी में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया सेमीफाइनल में पहुंच गई है. भारत का अगला मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से है. भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रविवार को मैच खेला जाएगा. भारत ने विश्व कप 2015 के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को बुरी तरह हराया था. अब एक बार फिर से दोनों ही टीमें एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरेंगी.
दरअसल विश्व कप 2015 का एक मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच मेलबर्न में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान के साथ 307 रन बनाए. इस दौरान शिखर धवन ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 137 रन बनाए. धवन की इस पारी में 16 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. अजिंक्य रहाणे ने 60 गेंदों में 79 रन बनाए थे. विराट कोहली ने 46 रनों का योगदान दिया था. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 18 रनों का योगदान दिया था.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफ्रीकी टीम 177 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई थी. उसके लिए सबसे ज्यादा 55 रन फाफ डु प्लेसिस ने बनाए थे. डु प्लेसिस ने 71 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके लगाए थे. इस दौरान भारत के लिए गेंदबाजी करते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 10 ओवरों में 41 रन दिए थे. मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने दो-दो विकेट लिए थे. इस तरह भारत ने यह मैच 130 रनों से जीत लिया था.
गौरतलब है कि भारत के साथ-साथ दक्षिण अफ्रीका ने भी इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर है तो अफ्रीकी टीम दूसरे नंबर पर. उसने 7 में से 6 मैच जीते हैं. दक्षिण अफ्रीका के पास 12 पॉइंट्स हैं. अफ्रीकी टीम भारत के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ मैच खेलेगी. उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ एक मैच जीतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें : Hardik Pandya Ruled Out: टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोट की वजह से वर्ल्ड कप से बाहर हुए हार्दिक पांड्या