भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है. पंजाब के एचपीसीए क्रिकेट मैदान पर आज दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा टी20 मुकाबला खेला जा रहा है. इस सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया था.

आज के इस अहम मुकाबले के लिए कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में बतौर ओपनर रोहित शर्मा और शिखर धवन के रूप में सबसे मजबूत जोड़ी को ही चुना है. जबकि इसके अलावा तीसरे नंबर पर खुद कप्तान विराट कोहली उतरेंगे. इसके अलावा नंबर 4 के अहम पद के लिए श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है. जबकि उनके बाद रिषभ पंत बल्लेबाज़ी के लिए आएंगे.

वहीं बतौर ऑल-राउंडर आज टीम में पांड्या बंधु शामिल हैं. हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पांड्या दोनों टीम के मिडिल ऑर्डर को मजबूत और फिर गेंदबाज़ी में भी जौहर दिखाएंगे. वेस्टइंडीज़ दौरे से बाहर रहने के बाद एक बार फिर से हार्दिक टीम में वापसी कर रहे हैं. वहीं रविन्द्र जडेजा भी बतौर ऑल-रउंडर टीम में अहम भूमिका निभाएंगे.

इसके अलावा स्पिन अटैक की जिम्मेदारी ऑल-राउंडर्स के साथ वाशिंगटन सुंदर पर भी होगी. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी का जिम्मा पूरी तरह से युवा नवदीप सैनी और दीपक चाहर पर है.

वहीं दूसरी तरफ सभी दिग्गज़ों के टीम से बाहर होने पर युवा टीम के साथ आई दक्षिण अफ्रीकी टीम का पूरी बागडोर युवा कप्तान क्विंटन डी कॉक के कंधों पर है. उनके अलावा डेविड मिलर और कगीसो रबाडा उस टीम के अहम खिलाड़ी साबित होंगे.

इसके अलावा टीम में तीन नए चेहरे शामिल किए गए हैं जिनमें टेम्बा बावुमा, बजरेन फॉर्टयूइन और एनरिक नोर्टजे को पहली बार टी-20 में टीम में जगह मिली है. ये तीनों ही खिलाड़ी बेहद प्रतिभाशाली हैं.

आइये देखें क्या है आज की टीम:

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, क्रूणाल पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चहर और नवदीप सैनी.

दक्षिण अफ्रीका : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), रीजा हैंड्रिक्स, टेम्बा बावुमा, रासी वान डर डुसैन, डेविड मिलर, आंदिले फेहुलक्वायो, ड्वयान प्रीटोरियस, बीजोर्न फॉर्नट्यून, कागिसो रबादा, एनरिक नोर्टजे, तबरेज शम्सी.