Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया. इसके साथ ही वह इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए. साल 2018 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले बुमराह इस वक्त दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में शुमार हैं. क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी शानदार गेंदबाजी से तहलका मचा चुके हैं. अब तक पहले टेस्ट मुकाबले में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और देखना होगा कि इस सीरीज में वह टीम इंडिया के लिए कितना मददगार साबित होंगे. चलिए बुमराह के हालिया रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.
विदेशी सरजमीं पर पूरे किए 100 टेस्ट विकेट
जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही अफ्रीकी बल्लेबाज रासी वैन डेर डूसन को पवेलियन भेजा, वैसे ही उनके नाम विदेशी सरजमीं पर 100 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया. इससे भी ज्यादा खास बात यह है कि बुमराह ने अब तक अपने टेस्ट करियर में कुल 105 विकेट लिए हैं, जिनमें 101 विकेट विदेशी सरजमीं पर हैं. बुमराह ने घरेलू सरजमीं पर बहुत कम टेस्ट क्रिकेट खेला है. इससे पहले यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर के नाम था, जिन्होंने अपने 118 टेस्ट विकेट में से 100 विकेट विदेशी सरजमीं पर हासिल किए थे.
अब तक ऐसा रहा है बुमराह का टेस्ट करियर
जसप्रीत बुमराह ने साल 2018 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. बुमराह इस वक्त अपने करियर का 25वां टेस्ट मुकाबला खेल रहे हैं और 105 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे टीम इंडिया के बेहतरीन बॉलर है और दुनिया भर में उनकी गेंदबाजी की तारीफ होती है. जसप्रीत बुमराह वनडे अंतरराष्ट्रीय में 67 मुकाबलों में 108 विकेट हासिल कर चुके हैं. वे क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी गेंदबाजी से तहलका मचा चुके हैं.
यह भी पढ़ेंः-
Ashes 2021: सिडनी टेस्ट से पहले कोरोना वायरस ने बढ़ाई टेंशन, मैच रेफरी David Boon हुए संक्रमित
Coronavirus के बढ़ते मामलों से खौफ में क्रिकेट, रद्द हुआ ये मुकाबला