IND vs SA 1st Test: सेंचुरियन में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत में तेज गेंदबाजों का रहा अहम रोल, इतने विकेट झटके
IND vs SA 1st Test: भारतीय टीम (Team India) ने पहले टेस्ट मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 113 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. मैच बेहद रोमांचक रहा.
Team India: भारत (IND) और दक्षिण अफ्रीका (SA) के बीच सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया ने 113 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में 305 रनों का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफ्रीकी टीम 191 रनों पर ढेर हो गई. भारत की इस जीत में तेज गेंदबाजों का अहम योगदान रहा. पहली पारी की तरह दूसरी पारी में भी मोहम्मद शमी, बुमराह और सिराज ने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों की जमकर खबर ली और उन्हें लक्ष्य तक नहीं पहुंचने दिया. सीरीज का पहला मैच बेहद रोमांचक रहा और आखिर में भारत ने जीत हासिल कर ली.
पहले टेस्ट में तेज गेंदबाजों ने चटकाए 18 विकेट
भारतीय टीम की तरफ से पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने पेस अटैक को संभाला और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 5 विकेट, जसप्रीत बुमराह ने 2, शार्दुल ठाकुर ने 2 और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया. पहली पारी में रविचंद्रन अश्विन को कोई विकेट नहीं मिला.
दूसरी पारी में भी तेज गेंदबाजों का ही जलवा रहा. मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन-तीन विकेट चटकाए. मोहम्मद सिराज को दो विकेट मिले. जबकि मैच के आखिरी ओवर में कैगिसो रबाडा और लुंगी नगीदी को पवेलियन भेजकर रविचंद्रन अश्विन ने भी अपना खाता खोल लिया. कुल मिलाकर 20 में से 18 विकेट तेज गेंदबाजों के नाम रहे.
ऐसी रहा भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
पहली पारी में ओपनर केएल राहुल ओर मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी की. राहुल ने 123 रन बनाए जबकि मयंक ने 60 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 48 और विराट कोहली ने 35 रन बनाए. दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे और टीम महज 174 रनों पर ऑल आउट हो गई. दूसरी पारी में ऋषभ पंत ने सर्वाधिक 34 रन बनाए.