IND vs SA: भारतीय टीम (India) को बोलैंड पार्क में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में भी दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने 7 विकेट से हरा दिया. मेजबान टीम ने पहले मैच में भी 31 रनों की जीत हासिल की थी. अफ्रीकी टीम ने तीन मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. भारतीय टीम ने निराशाजनक प्रदर्शन कर टेस्ट के बाद वनडे सीरीज भी गंवा दी. इन दोनों मुकाबलों में टीम की मजबूती माने जा रहे तेज गेंदबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे. जानकर हैरानी होगी कि दो वनडे मुकाबलों में भारत के तेज गेंदबाजों ने केवल 4 विकेट हासिल किए. दूसरी तरफ स्पिन गेंदबाज भी फ्लॉप रहे और उनके खाते में केवल 2 विकेट गए. आपको टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज के पिछले 2 मैचों के आंकड़े बता रहे हैं. 


जसप्रीत बुमराह को मिले सिर्फ 3 विकेट


दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह पहले और दूसरे वनडे मुकाबले में कुछ खास नहीं कर पाए. पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 48 रन देकर दो विकेट लिए, जबकि दूसरे मैच में 10 ओवर में 37 रन देकर एक विकेट लिया. बुमराह को दो मैचों में सिर्फ 3 विकेट मिले. वर्ल्ड क्लास गेंदबाज होने के बावजूद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों के सामने वे संघर्ष करते नजर आए.


IND vs SA: भारतीय टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर भड़के पूर्व क्रिकेटर, राहुल की कप्तानी पर उठे सवाल, जानें किसने क्या कहा


भुवनेश्वर कुमार नहीं हासिल कर सके कोई विकेट


सीनियर गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट में वापसी की, लेकिन उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. पहले मैच में उन्होंने 10 ओवर में 64 रन दिए, जबकि दूसरे मैच में केवल 8 ओवर में 67 रन लुटा दिए. उनके इस घटिया प्रदर्शन से पूरा क्रिकेट जगत हैरान है.


शार्दुल ठाकुर को मिला केवल 1 विकेट 


ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भले ही बल्ले से दोनों मैच में अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी से उन्होंने सभी का दिल तोड़ दिया. शार्दुल ने पहले मैच में 10 ओवर में 72 रन लुटाकर शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया. जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 5 ओवर में 35 रन देकर एक विकेट लिया. कुल मिलाकर अब तक वह 1 विकेट हासिल कर पाए हैं. उनसे टीम को काफी उम्मीदें थीं, लेकिन वह उस पर खरे नहीं उतरे. हालांकि उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सभी को प्रभावित किया.


IND vs SA 2nd ODI: पार्ल में भारत की हार के साथ बने ये रिकॉर्ड, KL Rahul इस अनचाही लिस्ट में हुए शामिल


स्पिनर्स को मिले केवल 2 विकेट


भारतीय टीम के अनुभवी स्पिनर भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों मुकाबलों में बेदम नजर आए. पहली मैच में रविचंद्रन अश्विन ने 1 विकेट लिया, जबकि दूसरे मैच में युजवेंद्र चहल को एक विकेट मिला. ये गेंदबाज दो मुकाबलों में केवल 2 विकेट हासिल कर पाए. जबकि दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन कर भारतीय टीम से सीरीज छीन ली.