Cape Town Test: भारतीय विकेटकीपर्स ने एशिया के बाहर लगाए हैं 6 शतक, इनमें से आधे Rishabh Pant के नाम
IND vs SA 3rd Test: ऋषभ पंत ने केपटाउन टेस्ट में शानदार शतक जड़ा. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी टेस्ट शतक जड़ चुके हैं.
![Cape Town Test: भारतीय विकेटकीपर्स ने एशिया के बाहर लगाए हैं 6 शतक, इनमें से आधे Rishabh Pant के नाम IND vs SA Indian Wicket keeper Rishabh Pant third test century outside asia Cape Town Test: भारतीय विकेटकीपर्स ने एशिया के बाहर लगाए हैं 6 शतक, इनमें से आधे Rishabh Pant के नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/14/a378335ae3bb10b7aac8ce3f263a73ef_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND vs SA Cape Town Test: ऋषभ पंत (Rishabh Pant) एशिया के बाहर शतक लगाने के मामले में अन्य भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाजों से कोसों आगे निकल गए हैं. डेब्यू के कुछ ही सालों में इस युवा विकेटकीपर ने कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा लिए हैं. वे अकेले दम पर टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से निकालकर मैच जिताने का दम रखते हैं. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में वे यह साबित भी कर चुके हैं. दक्षिण अफ्रीका में भी उन्होंने अपनी इसी योग्यता का परिचय अपनी दमदार पारी से दिया है.
Captaincy Record: टेस्ट क्रिकेट में तीसरे सबसे सफल कप्तान हैं विराट कोहली, ये हैं टॉप-10
भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मुकाबले में पंत ने टीम इंडिया को मुश्किल परिस्थिति से उबारते हुए शतक जड़ा. दक्षिण अफ्रीका में किसी भारतीय विकेटकीपर द्वारा लगा यह पहला शतक है. इससे पहले वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में भी टेस्ट शतक जमाने वाले एकमात्र भारतीय विकेटकीपर का तमगा हासिल कर चुके हैं. अब एशिया के बाहर उनकी तीन शतकें हो गई हैं, जो भारतीय विकेटकीपरों द्वारा एशिया के बाहर लगाई गई कुल शतकों की आधी हैं.
भारतीय विकेटकीपर्स ने एशिया के बाहर लगाए 6 शतक, इनमें 3 पंत के नाम
1. विजय मांजरेकर पहले भारतीय विकेटकीपर थे, जिन्होंने एशिया के बाहर शतक जड़ा था. इन्होंने 1952 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में 118 रन की पारी खेली थी.
2. अजय रात्रा ने भी वेस्टइंडीज में ही शतक लगाया था. इन्होंने साल 2002 में 115 रन की पारी खेली थी.
3. रिद्धिमान साहा ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 104 रन बनाए थे.
4. ऋषभ पंत ने 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ ओवर टेस्ट में 114 रन बनाए थे.
5. ऋषभ पंत ने 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 159 रन की नाबाद पारी खेली थी.
6. ऋषभ पंत ने 2022 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)