IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कहा - 'सेंचुरियन से ज्यादा अच्छी बॉलिंग करने की क्षमता'
India vs South Africa: प्रसिद्ध कृष्णा सेंचुरियन टेस्ट मैच के दौरान अच्छी बॉलिंग नहीं कर सके थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान ने कृष्णा की तारीफ की है.
![IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कहा - 'सेंचुरियन से ज्यादा अच्छी बॉलिंग करने की क्षमता' IND vs SA Irfan Pathan said about Prasidh Krishna performance centurion test IND vs SA: प्रसिद्ध कृष्णा के सपोर्ट में आए टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर, कहा - 'सेंचुरियन से ज्यादा अच्छी बॉलिंग करने की क्षमता'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/31/2596889dcbc57eaf482af9ed1a6e4e301704019237618344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया को पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था. भारत ने इस मैच के लिए प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था. लेकिन कृष्णा कुछ खास नहीं कर पाए थे. इरफान पठान अब कृष्णा के सपोर्ट में आए हैं. उनका मानना है कि वे सेंचुरियन टेस्ट से कहीं ज्यादा अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं.
प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंचुरियन में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मैच में 20 ओवर फेंकते हुए 93 रन दिए थे. उन्होंने इस दौरान एक विकेट लिया था और 2 मेडन ओवर निकाले थे. कृष्णा की सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने आलोचना की. लेकिन इरफान का मानना है कि वे काफी अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं और उनमें ज्यादा क्षमता है.
इंडिया टुडे की एक खबर के मुताबिक इरफान ने कहा, ''प्रसिद्ध कृष्णा सेंचुरियन टेस्ट से कहीं ज्यादा अच्छी बॉलिंग कर सकते हैं. उनकी लेंथ दक्षिण अफ्रीका की पिचों के लिए परफेक्ट है. अगर कगीसो रबाडा की गेंदों के हाइट को देखें तो कृष्णा भी ठीक उसी तरह ही बॉलिंग करते हैं. लेकिन पहले टेस्ट में लेंथ नहीं दिखाई दी थी. यह भी हो सकता है कि पहला टेस्ट मैच था तो वे नर्वस थे. अगर वे दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं तो संभवत इससे कहीं ज्यादा अच्छी बॉलिंग करेंगे.''
गौरतलब है कि कृष्णा ने सेंचुरियन टेस्ट से डेब्यू किया है. इससे पहले वे भारत के लिए 17 वनडे मैच खेल चुके हैं. कृ्ष्णा ने इन मुकाबलों में 29 विकेट झटके हैं. उन्होंने 5 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट लिए हैं. कृष्णा का घरेलू मैचों में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. वे 13 फर्स्ट क्लास मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)